ETV Bharat / state

समस्तीपुर: कई सरकारी स्कूलों का बड़ा भूभाग अतिक्रमण के चंगुल में फंसा, हरकत में आये अधिकारी - समस्तीपुर शिक्षा विभाग

समस्तीपुर में करीब 61 प्राथमिक, 53 माध्यमिक, 8 उच्च और 15 उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यालयों की कई बीघा जमीन अतिक्रमण के चंगुल में फंसी है. शिक्षा विभाग की पहले के बाद जब स्कूलों की जमीन की जांच शुरू हुई तो, विभाग के पैरो तले जमीन खिसक गई.

सरकारी स्कूल
सरकारी स्कूल
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 4:22 PM IST

समस्तीपुर: जिले में सरकारी स्कूलों की जमीन सिकुड़ रही है. शिक्षा विभाग की पहल के बाद जब स्कूलों के जमीन की जांच शुरू हुई तो, विभाग के पैरो तले जमीन खिसक गई. दरसअल, विभागीय जानकारी के अनुसार यहां जांच में करीब 61 प्राथमिक, 53 माध्यमिक, 8 उच्च और 15 उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यालयों की कई बीघा जमीन अतिक्रमण की भेंट चढ़ गयी है.

सरकारी स्कूलों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा
समस्तीपुर में सरकारी स्कूलों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. जी हां, सरकारी स्कूलों की जमीन को लेकर विभागीय जांच में जो नतीजे सामने आ रहे है, वह बहुत कुछ बयां रहे हैं.

पढ़ें: समस्तीपुर के 41 गांव से गुजरेगी भारतमाला परियोजना की सड़क, पटना जाना होगा आसान

कई स्कूलों के पास जमीन के कागज भी नहीं
वहीं, इस मामले में करीब 120 विद्यालयों के एचएम अतिक्रमित जमीन को छुड़ाने के लिए कागजी कार्रवाई कर रहे है. वहीं, जिला शिक्षा विभाग कार्यालय के अनुसार, जिले के करीब 34 फीसदी स्कूल अब तक वैसे हैं, जिनके पास स्कूल के दस्तावेज तक उपलब्ध नहीं हैं.
गौरतलब है कि, शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद जिले में स्कूल की जमीन तलाशने को लेकर अधिकारी हरकत में दिख रहे हैं. वैसे लगभग सभी स्कूलों का एक बड़ा भूभाग अतिक्रमण के चंगुल में फंसा है.

समस्तीपुर: जिले में सरकारी स्कूलों की जमीन सिकुड़ रही है. शिक्षा विभाग की पहल के बाद जब स्कूलों के जमीन की जांच शुरू हुई तो, विभाग के पैरो तले जमीन खिसक गई. दरसअल, विभागीय जानकारी के अनुसार यहां जांच में करीब 61 प्राथमिक, 53 माध्यमिक, 8 उच्च और 15 उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यालयों की कई बीघा जमीन अतिक्रमण की भेंट चढ़ गयी है.

सरकारी स्कूलों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा
समस्तीपुर में सरकारी स्कूलों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. जी हां, सरकारी स्कूलों की जमीन को लेकर विभागीय जांच में जो नतीजे सामने आ रहे है, वह बहुत कुछ बयां रहे हैं.

पढ़ें: समस्तीपुर के 41 गांव से गुजरेगी भारतमाला परियोजना की सड़क, पटना जाना होगा आसान

कई स्कूलों के पास जमीन के कागज भी नहीं
वहीं, इस मामले में करीब 120 विद्यालयों के एचएम अतिक्रमित जमीन को छुड़ाने के लिए कागजी कार्रवाई कर रहे है. वहीं, जिला शिक्षा विभाग कार्यालय के अनुसार, जिले के करीब 34 फीसदी स्कूल अब तक वैसे हैं, जिनके पास स्कूल के दस्तावेज तक उपलब्ध नहीं हैं.
गौरतलब है कि, शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद जिले में स्कूल की जमीन तलाशने को लेकर अधिकारी हरकत में दिख रहे हैं. वैसे लगभग सभी स्कूलों का एक बड़ा भूभाग अतिक्रमण के चंगुल में फंसा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.