समस्तीपुर: मंत्री बनने के बाद उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय पहली बार अपने लोकसभा क्षेत्र पहुंचे. अपने क्षेत्र में भ्रमण करने के बाद वह समस्तीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने स्वर्गीय कपूरी ठाकुर और बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान नित्यानंद राय ने बिहार में चमकी बुखार के कारण हो रही मौतों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस भयावह त्रासदी से वे आहत हैं.
नित्यानंद राय ने कहा कि चमकी बुखार के कारण हो रही मौतों से राज्य और केंद्र सरकार बहुत ही चिंतित है. इसको लेकर 15 दिनों तक मंत्री विधायक के स्वागत समारोह पर रोक लगा दी गई है. सरकार मृत बच्चों के परिजनों के साथ खड़ी है. डॉक्टर लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं.
'डॉक्टरों की टीम पूरी मुस्तैदी से लगी है'
राज्य मंत्री ने यह भी बताया कि बीमारी के शोध में नार्वे की टीम भी जुटी है. लेकिन, सफलता नहीं मिली है. डॉक्टरों की टीम पूरी टीम मुस्तैदी से काम कर रही है. मीडिया की ओर से राजनीतिक सवाल किए जाने पर नित्यानंद ने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है, अभी बच्चों की मौत पर चिंतन करना चाहिए. जल्द ही इसका रोकथाम आवश्यक है.
सादगी पूर्ण तरीके से हुआ स्वागत
ज्ञात हो कि नित्यानंद के समस्तीपुर पहुंचने पर समर्थकों ने सादगी पूर्ण तरीके से उनका स्वागत किया. मौके पर उन्होंने मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की और क्षेत्र की जनता से मुलाकात करते हुए उनका धन्यवाद किया. इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष राम सुमिरन सिंह सहित सैकड़ों समर्थकों उनके साथ दिखे.