समस्तीपुरः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व उजियारपुर से उम्मीदवार नित्यानंद राय की जीत लगभग तय है. ईटीवी भारत संवाददाता अमित कुमार से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि जनता ने महागठबंधन को सबक सीखा दिया है. पूरे देश में मोदी लहर चल रही है.
उपेंद्र कुशवाहा पर साधा निशाना
मतगणना केंद्र पर नित्यानंद राय ने जीत का दंभ भरते हुए बिहार में एनडीए के सफलता पर जनता को धन्यवाद दिया है. इस दौरान उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जनता को धोखा दिया है और उनमें शिष्ठाचार खत्म हो चुका है, जनता ने उन्हें सबक सिखाया है.
'महागठबंधन ने जनता को धोखा दिया'
वहीं, महागठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनलोगों ने जनता और संविधान को धोखा दिया था. बिहार से अब उनका सफाया हो गया है. बिहार और देश के लोगों ने बता दिया कि लोकतंत्र में जनता का महत्व होता है. वैसे उजियारपुर सीट पर नित्यानंद राय की जीत पक्की है. उनके विरोधी रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा लगभग एक लाख 40 हजार वोट से पीछे हैं.