समस्तीपुर: जिले में चुनाव की तारीख नजदीक आते ही चुनाव प्रचार का सिलसिला भी तेज हो गया है. इसी कड़ी में मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव में एलजेपी के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे.
'आतंकवाद से मुकाबले को तैयार'
इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए उनके किए गए कामों के आधार पर जनता से समर्थन मांगा. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने को लेकर मोदी सरकार के मंत्री ने बड़ा ऐलान कर दिया है. भारत इतना मजबूत बन चुका है कि वो आतंकवाद से मुकाबला कर सकता है.
जिले स्तर के सभी कार्यकर्ता रहे मौजूद
समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव में प्रिंस राज एलजेपी कैंडिडेट हैं. कार्यक्रम के दौरान एनडीए प्रत्याशी प्रिंस राज, राजसभा सांसद रामनाथ ठाकुर सहित बीजेपी और जेडीयू के जिले स्तर के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे.