समस्तीपुर: जिले में मॉनसून पूरी तरह मेहरबान है. बीते चार दिनों के अंदर 101 एमएम से अधिक बारिश हुई है. बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. किसान धान की रोपनी में जुट गए हैं. वही जिले में दो-तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है.
72 घंटे के अंदर मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 72 घन्टे के अंदर जिले के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश होगी. जिले में अब तक सबसे अधिक बारिश विभूतिपुर में 130.6 एमएम जबकि ताजपुर प्रखंड सबसे कम 19.4 एमएम हुई है. राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में अब तक 283 एमएम बारिश हुई है. बारिश के बाद तापमान गिरावट के साथ 28.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
भू-जल स्तर में वृद्धि
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले तक जिले में जल संकट की समस्या थी. जबकि बारिश के बाद भूजल स्तर में काफी सुधार हुआ है. बारिश के बाद लोगों को जल संकट से निजात मिली है. जिले के सभी चापाकल और मोटर ने काम करना शुरू कर दिया है. हालांकि बारिश के कारण जगह-जगह जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है.