सीतामढ़ी: सोनबरसा थाना क्षेत्र के जानकी नगर स्थित भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल द्वारा भारतीय नागरिकों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई. जिसमें स्थानीय विकेश कुमार की मौत से हो गई. घटना की विरोध में जिलाध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में जिला युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को आजाद चौक पर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का पुतला दहन किया. मौके पर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने नेपाल पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी के साथ ही मोदी सरकार की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए.
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज ने कहा कि पहले नक्शा विवाद और अब भारतीयों पर गोलीबारी ने नेपाल के नापाक मंसूबों को जगजाहिर कर दिया है. आश्चर्यजनक बात है कि 56 इंच के सीने वाली मोदी सरकार पूरे प्रकरण में चुपचाप तमाशा देख रही है. उन्होंने कहा कि नेपाल पुलिस की फायरिंग में सीतामढ़ी के बेटे विकेश कुमार की मौत से पूरे जिले में उबाल है. अब नेपाल को मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है.
विकेश को शहीद का दर्जा देने की मांग
युवा कांग्रेस के नेता ने कहा कि नेपाली प्रधानमंत्री एक तरफ भारत से दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं, तो वहीं, दूसरी तरफ पीठ में छुरा भी भोंक रहे हैं. शम्स ने आगे कहा कि युवा कांग्रेस केंद्र और राज्य सरकार से विकेश कुमार को शहीद का दर्जा, परिजनों को सरकारी नौकरी और सभी घायलों को अविलंब उचित मुआवजा देने की मांग करती है. गोलीबारी की घटना को लेकर इंडो-नेपाल सीमा से सटे गांवों में तनाव का माहौल है. लोग डरे और सहमे हुए हैं.