समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर से दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया (Murder Accused Arrested In Samastipur) है. 7 वर्षों से हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को स्थानीय पुलिस के सहयोग से मुफस्सिल थाना इलाके के बहादुरपुर अटेरन चौक स्थित वार्ड 5 से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे फिटनेस जांच के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां फिटनेस जांच कराए जाने के बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जहां से दिल्ली क्राइम ब्रांच ने उसे रिमांड पर लेकर अपने साथ दिल्ली ले गई.
ये भी पढ़ें-गया में भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार, नकदी और जेवरात बरामद
सात साल बाद हत्या का आरोपी गिरफ्तार: जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना इलाके के बहादुरपुर आटेरन के रहने वाले रंजीत कुमार दास पर दिल्ली में हत्या का आरोप है. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 2015 में नरेश सहनी नामक व्यक्ति के हत्या के आरोप में मुफ्फसिल पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम ने उसे फिटनेट जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर आई. जहां से जांच के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया.
दिल्ली लेकर गई क्राइम ब्रांच की टीम: क्राइम ब्रांच के पदाधिकारी राजकुमार कौशिक ने बताया कि 2015 में आरोपी युवक के द्वारा नरेश सहनी नामक व्यक्ति की हत्या कर मौके से फरार हो गया था. पुख्ता सबूत मिलने पर टीम सात साल बाद समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना पहुंची. जहां पुलिस के सहयोग से आरोपी रंजीत कुमार दास के घर पर छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. टीम के पदाधिकारी राजकुमार कौशिक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी युवक को समस्तीपुर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. जहां से उसे दिल्ली ले जाया जाएगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP