ETV Bharat / state

समस्तीपुर: वेतन भुगतान नहीं होने से नाराज नगर निगम कर्मचारियों ने किया हड़ताल, शहर में गंदगी का अंबार - ईटीवी भारत बिहार न्यूज

समस्तीपुर नगर निगम के दैनिक सफाई कर्मचारी हड़ताल (Municipal corporation cleaners Strike at Samastipur) पर चले गए हैं. अचानक सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से शहर की सूरत बदल गई है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

raw
raw
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 3:39 PM IST

समस्तीपुर: समस्तीपुर नगर निगम (Samastipur Municipal corporation) के सफाई कर्मचारियों ने वेतन भुगतान में हो रही देरी से नाराज होकर हड़ताल कर दिया है. जिस वजह से पूरे शहर में कचरा निष्पादन का कार्य ठप पड़ गया है. शहर भर में जगह-जगह कचरा पड़ा हुआ है. जिससे अब दुर्गंध भी आने लगी है और आम जनता के लिए यह परेशानी का कारण बन गया है. हड़ताल से साफ-सफाई का काम पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है.

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच 102 एंबुलेंस ड्राइवरों का प्रदर्शन, 7 सूत्री मांगें पूरी नहीं करने पर दी हड़ताल की चेतावनी

नगर परिषद से भले ही समस्तीपुर नगर निगम बन गया हो, लेकिन सफाई कर्मचारियों की समस्या सुलझने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर दैनिक सफाई कर्मचारी समय पर वेतन भुगतान नहीं होने से नाराज हैं और हड़ताल पर चले गए हैं. बहरहाल साफ सफाई ठप होने से एक दिन के अंदर ही शहर की सूरत बदलने लगी है. कूड़ा प्वाइंट पर कूड़े का अंबार लग गया है. इधर, सड़कों पर भी दैनिक महिला सफाई कर्मचारियों ने झाड़ू नहीं लगाया. वहीं सभी सफाई वाहनों के दैनिक चालक भी इस हड़ताल में शामिल हो गए हैं.



बता दें कि दैनिक सफाई कर्मचारियों ने भुगतान करने वाली एजेंसी पर हमेशा देर से भुगतान करने का आरोप लगाया है. जबकि नगर निगम प्रशासन ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि एजेंसी ने सभी दैनिक सफाई कर्मचारियों का पैसा बैंक में ट्रांसफर कर दिया है. कुछ तकनीकी समस्या की वजहों से भुगतान में देरी हुई. वहीं कर्मचारियों का कहना है कि जब तक वेतन भुगतान नहीं कर दिया जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: वैशालीः मान गए हड़ताल पर गए सफाईकर्मी, अब मिलेगी गंदगी से राहत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


समस्तीपुर: समस्तीपुर नगर निगम (Samastipur Municipal corporation) के सफाई कर्मचारियों ने वेतन भुगतान में हो रही देरी से नाराज होकर हड़ताल कर दिया है. जिस वजह से पूरे शहर में कचरा निष्पादन का कार्य ठप पड़ गया है. शहर भर में जगह-जगह कचरा पड़ा हुआ है. जिससे अब दुर्गंध भी आने लगी है और आम जनता के लिए यह परेशानी का कारण बन गया है. हड़ताल से साफ-सफाई का काम पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है.

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच 102 एंबुलेंस ड्राइवरों का प्रदर्शन, 7 सूत्री मांगें पूरी नहीं करने पर दी हड़ताल की चेतावनी

नगर परिषद से भले ही समस्तीपुर नगर निगम बन गया हो, लेकिन सफाई कर्मचारियों की समस्या सुलझने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर दैनिक सफाई कर्मचारी समय पर वेतन भुगतान नहीं होने से नाराज हैं और हड़ताल पर चले गए हैं. बहरहाल साफ सफाई ठप होने से एक दिन के अंदर ही शहर की सूरत बदलने लगी है. कूड़ा प्वाइंट पर कूड़े का अंबार लग गया है. इधर, सड़कों पर भी दैनिक महिला सफाई कर्मचारियों ने झाड़ू नहीं लगाया. वहीं सभी सफाई वाहनों के दैनिक चालक भी इस हड़ताल में शामिल हो गए हैं.



बता दें कि दैनिक सफाई कर्मचारियों ने भुगतान करने वाली एजेंसी पर हमेशा देर से भुगतान करने का आरोप लगाया है. जबकि नगर निगम प्रशासन ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि एजेंसी ने सभी दैनिक सफाई कर्मचारियों का पैसा बैंक में ट्रांसफर कर दिया है. कुछ तकनीकी समस्या की वजहों से भुगतान में देरी हुई. वहीं कर्मचारियों का कहना है कि जब तक वेतन भुगतान नहीं कर दिया जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: वैशालीः मान गए हड़ताल पर गए सफाईकर्मी, अब मिलेगी गंदगी से राहत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.