समस्तीपुर: जिला अंतर्गत रोसडा प्रखंड के मोतीपुर पंचायत को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. केंन्द्र सरकार के पंचायती राज मंत्रालय की ओर से चयन से संबंधित पत्र 21 अप्रैल को जारी किया गया है. इसमें बिहार का एकमात्र पंचायत रोसड़ा प्रखंड के मुक्तिपुर शामिल है. इस सम्मान की खबर से मोतीपुर पंचायत समेत रोसड़ा प्रखंड के लोगों में खुशी का माहौल है.
'पुरस्कार अथक प्रयास का नतीजा'
मोतीपुर पंचायत के चयन के पीछे मुखिया प्रेमा देवी और उनके पति रंजीत कुमार साहनी के पंचायत के विकास के लिए अथक प्रयास करना बताया जा रहा है. मोतीपुर पंचायत के इस पुरस्कार के लिए चयन होने के बाद मुखिया प्रेमा देवी ने बताया कि वे पंचायत की हर विकास योजनाओं पर शत-प्रतिशत काम करने का प्रयास किया है. 2016 में पंचायत चुनाव जीतकर मुखिया बनी प्रेमा देवी ने आज एक मिसाल कायम किया है.
सार्थक प्रयास के कारण बनी पहचान
खास बात यह है कि मोतीपुर पंचायत में हर तबके के लोगों का कहना है कि प्रेमा देवी के सार्थक प्रयास ने पंचायत को अपनी अलग पहचान दी है. इस पंचायत की आबादी 14 हजार 856 है. मुखिया प्रेमा देवी ने बताया कि पंचायत के चहुंओर विकास को देख वर्ष 2017 के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार भी उन्हें वर्ष 2019 में प्रदान किया गया है.
इसके बाद वर्ष 2018- 19 के लिए मध्यप्रदेश के भोपाल में एक्सपोजर विजिट के लिए जिला स्तर पर एकमात्र मुखिया प्रेमा देवी का चयन किया गया था.
कई मुखिया मान रहे आदर्श
गौरतलब है कि मोतीपुर मुखिया प्रेमा देवी के इस कार्य चहुओर चर्चा हो रही है. वहीं पंचायत भवन पर बधाई देने वालों का तांता लगा है. मोतीपुर पंचायत के लोग गौरवान्वित हो रहे हैं और कई मुखिया इन्हें अपना आदर्श मान रहे हैं.