समस्तीपुर: जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. उजियारपुर थाना क्षेत्र में एक महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या करने की कोशिश की गई. फिलहाल, गंभीर हालत में पीड़ित महिला का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है.
जानकारी के मुताबिक महिला गेहूं पिसवाकर लौट रही थी. उस दौरान मिल के संचालक ने उसे अकेला पाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जान से मारने के लिए उसने महिला की बुरी तरह पिटाई भी की. बाद में पीड़िता को अधमरा छोड़कर वह फरार हो गया. होश आने के बाद महिला ने परिजनों और पुलिस से शिकायत की.
डॉक्टर ने दी जानकारी
सदर अस्पताल डॉक्टर के मुताबिक महिला के सिर और गले में काफी चोट के निशान हैं. जिसका इलाज किया जा रहा है. वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. पीड़िता के बयान पर उजियारपुर थाने की पुलिस ने 12 घंटे के अंदर दुष्कर्म के आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया. युवक ने अपराध कबूल किया है.
ये भी पढ़ें: आरसीपी सिंह के बयान पर मांझी का पलटवार- 'पूर्ण शराबबंदी की बात करने वाले पहले अपना इलाज कराएं'
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले पर दलसिंहसराय डीएसपी कुंदन कुमार ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है. कागजी कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जाएगा. दोषी को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलवाई जाएगी. घटना से आसपास के लोगों में आक्रोश है.