ETV Bharat / state

समस्तीपुर में विधायक का नाम ही मतदाता सूची से गायब, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन - समस्तीपुर नगर निगम चुनाव

समस्तीपुर में नगर निगम चुनाव (Samastipur Municipal Corporation Election) को लेकर तैयारियां शुरू है. चुनाव को लेकर मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन हो चुका है, लेकिन इसमें से हजारों मतदाताओं को नाम गायब हैं. मतदाता सूची से स्थानीय विधायक का नाम भी गायब है. इस अनियमितता को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है.

स्थानीय विधायक का नाम मतदाता सूची से गायब
स्थानीय विधायक का नाम मतदाता सूची से गायब
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 9:39 AM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में नगर निगम चुनाव को लेकर प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची से स्थानीय विधायक का नाम ही (MLA Name Missing from Voter List in Samastipur) गायब है. समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहिन सहित हजारों मतदाताओं का नाम सूची में नहीं है. इस कारण लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. इसके अलावा भी मतदाता सूची के प्रकाशन में कई अनियमितताएं की गई है. इसी बाबत स्थानीय विधायक ने जिलाधिकारी ज्ञापन दिया है.

ये भी पढ़ेंः ये है समस्तीपुर नगर निगम का हाल, 6 सालों में महज 16 दुकानों ने ही लिया ट्रेड लाइसेंस

मतदाता सूची में कई तरह की त्रुटियां मिलीः समस्तीपुर में नगर निगम चुनाव की तैयारी जोर शोर से चल रही है. प्रशासनिक स्तर पर चुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच 6 सितंबर को अंतिम रूप से मतदाता सूची का भी अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया गया. मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद इसमें कई तरह की अनियमितताएं सामने आई है. सबसे पहले तो इसमें कई लोगों का नाम ही गायब है. इसके अलावा कई सारे लोगों का मतदान केंद उनके नजदीकी जगहों पर न देकर घर से कई किलोमीटर दूर दे दिया गया है. इन कारणों से स्थानीय मतदाताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.

विधायक ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपाः मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहिन ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है. इसमें उन्होंने बताया है कि नगर निगम चुनाव- 2022 अंतर्गत वार्ड नंबर- 27 की मतदाता सूची दिनांक 06/09/2022 को अंतिम रूप से प्रकाशित की गई. इस मतदाता सूची से 2108 मतदाताओं का नाम गायब है. गायब होने वाले मतदाताओं में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, पूर्व नगर पार्षद नजीमा खातून सहित पूर्व प्रत्याशी श्रीमती हलीमा खातून का नाम भी शामिल है. इस प्रकार बड़े पैमाने पर लोग अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह जाएंगे.

विधायक ने विभागीय अधिकारियों पर लगाया आरोपः विधायक ने कहा कि इतना ही नहीं वार्ड नंबर- 27 में अवस्थित राजकीय मध्य विद्यालय, धर्मपुर में सरकारी भवन होने के बावजूद मतदान केंद्र को वार्ड नंबर 27 से हटाकर चार किलोमीटर से भी अधिक दूर कर दिया गया है. यहां के मतदाताओं को रेलवे क्रॉसिंग के साथ-साथ दो-दो एसएच पार कर सरकारी B.Ed कॉलेज, समस्तीपुर वोट डालने जाना पड़ेगा, जो कहीं से भी न्याय संगत नहीं है. स्थानीय विधायक ने दावे के साथ कहा है कि मताधिकार का प्रयोग से वंचित करने का षड्यंत्र विभागीय कर्मियों और अधिकारियों ने जानबूझकर किया है.

दोषी कर्मियों व अधिकारियों पर कार्रवाई की मांगः स्थानीय विधायक ने अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में जानबूझकर छोड़े गए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने और मतदान केंद्र को वार्ड- 27 में अवस्थित सरकारी विद्यालय में पुनः स्थापित करने की मांग की है. साथ ही दोषी विभागीय कर्मियों और अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है. आरजेडी विधायक के दिए गए ज्ञापन को जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए इसकी जांच कराकर वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया है.

"मैंने डीएम को मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर एक ज्ञापन दिया है. इसमें मांग की है कि अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में जानबूझकर छोड़े गए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाए, मतदान केंद्र को वार्ड- 27 में अवस्थित सरकारी विद्यालय में पुनः स्थापित किया जाए और दोषी विभागीय कर्मियों और अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए "-अख्तरुल इस्लाम शाहिन, आरजेडी विधायक, समस्तीपुर

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर: मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास पर RJD विधायक ने किया विरोध, आंदोलन का किया ऐलान

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में नगर निगम चुनाव को लेकर प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची से स्थानीय विधायक का नाम ही (MLA Name Missing from Voter List in Samastipur) गायब है. समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहिन सहित हजारों मतदाताओं का नाम सूची में नहीं है. इस कारण लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. इसके अलावा भी मतदाता सूची के प्रकाशन में कई अनियमितताएं की गई है. इसी बाबत स्थानीय विधायक ने जिलाधिकारी ज्ञापन दिया है.

ये भी पढ़ेंः ये है समस्तीपुर नगर निगम का हाल, 6 सालों में महज 16 दुकानों ने ही लिया ट्रेड लाइसेंस

मतदाता सूची में कई तरह की त्रुटियां मिलीः समस्तीपुर में नगर निगम चुनाव की तैयारी जोर शोर से चल रही है. प्रशासनिक स्तर पर चुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच 6 सितंबर को अंतिम रूप से मतदाता सूची का भी अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया गया. मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद इसमें कई तरह की अनियमितताएं सामने आई है. सबसे पहले तो इसमें कई लोगों का नाम ही गायब है. इसके अलावा कई सारे लोगों का मतदान केंद उनके नजदीकी जगहों पर न देकर घर से कई किलोमीटर दूर दे दिया गया है. इन कारणों से स्थानीय मतदाताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.

विधायक ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपाः मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहिन ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है. इसमें उन्होंने बताया है कि नगर निगम चुनाव- 2022 अंतर्गत वार्ड नंबर- 27 की मतदाता सूची दिनांक 06/09/2022 को अंतिम रूप से प्रकाशित की गई. इस मतदाता सूची से 2108 मतदाताओं का नाम गायब है. गायब होने वाले मतदाताओं में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, पूर्व नगर पार्षद नजीमा खातून सहित पूर्व प्रत्याशी श्रीमती हलीमा खातून का नाम भी शामिल है. इस प्रकार बड़े पैमाने पर लोग अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह जाएंगे.

विधायक ने विभागीय अधिकारियों पर लगाया आरोपः विधायक ने कहा कि इतना ही नहीं वार्ड नंबर- 27 में अवस्थित राजकीय मध्य विद्यालय, धर्मपुर में सरकारी भवन होने के बावजूद मतदान केंद्र को वार्ड नंबर 27 से हटाकर चार किलोमीटर से भी अधिक दूर कर दिया गया है. यहां के मतदाताओं को रेलवे क्रॉसिंग के साथ-साथ दो-दो एसएच पार कर सरकारी B.Ed कॉलेज, समस्तीपुर वोट डालने जाना पड़ेगा, जो कहीं से भी न्याय संगत नहीं है. स्थानीय विधायक ने दावे के साथ कहा है कि मताधिकार का प्रयोग से वंचित करने का षड्यंत्र विभागीय कर्मियों और अधिकारियों ने जानबूझकर किया है.

दोषी कर्मियों व अधिकारियों पर कार्रवाई की मांगः स्थानीय विधायक ने अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में जानबूझकर छोड़े गए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने और मतदान केंद्र को वार्ड- 27 में अवस्थित सरकारी विद्यालय में पुनः स्थापित करने की मांग की है. साथ ही दोषी विभागीय कर्मियों और अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है. आरजेडी विधायक के दिए गए ज्ञापन को जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए इसकी जांच कराकर वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया है.

"मैंने डीएम को मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर एक ज्ञापन दिया है. इसमें मांग की है कि अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में जानबूझकर छोड़े गए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाए, मतदान केंद्र को वार्ड- 27 में अवस्थित सरकारी विद्यालय में पुनः स्थापित किया जाए और दोषी विभागीय कर्मियों और अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए "-अख्तरुल इस्लाम शाहिन, आरजेडी विधायक, समस्तीपुर

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर: मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास पर RJD विधायक ने किया विरोध, आंदोलन का किया ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.