ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: समाहरणालय के भवनों की दीवारों पर की जा रही मिथिला पेंटिंग, लोगों को कर रहा आकर्षित

author img

By

Published : Sep 12, 2020, 9:00 AM IST

जिले के समाहरणालय के भवनों की दीवारों पर मिथिला पेंटिंग बनाया जा रहा है. यह पेंटिग लोगों को काफी आकर्षित कर रही है. इस पेंटिग के चित्रांकन का शुभारंभ जिलाधिकारी ने 5 सितम्बर 2020 को समाहरणालय परिसर से किया था.

mithila painting made on walls of collectorate buildings
मिथिला पेंटिग का निर्माण

सीतामढ़ी: जिले में कार्यालय विकास आयुक्त वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार और जिला प्रशासन के सौजन्य से समाहरणालय के भवनों की दीवारों पर मिथिला पेंटिंग बनायी जा रही है. इससे समाहरणालय का लुक बदल गया है. इस विश्व प्रसिद्ध पेंटिंग के चित्रांकन का शुभारंभ जिलाधिकारी ने 5 सितम्बर 2020 को समाहरणालय परिसर से किया था.

मिथिला पेंटिंग लोगों को कर रहा आकर्षित
जिले में समाहरणालय का लुक काफी बदल गया है. समाहरणालय में प्रवेश करते ही चल रही मिथिला पेंटिंग्स का कार्य और दीवारों की सुंदरता आकर्षित कर रही है. जिलाधिकारी ने पूरे परिसर में घूमकर चल रहे कार्यों का अवलोकन किया. वहीं काफी देर कलाकारों से बात भी किया. जिलाधिकारी ने बताया कि मिथिला पेंटिंग के चित्रांकन से लोक-कला का प्रचार और हस्तशिल्प के क्षेत्र में रोजगार का सृजन भी होगा.

mithila painting made on walls of collectorate buildings
मिथिला पेंटिग का निर्माण

6000 स्क्वॉयर फिट की पेंटिंग का काम
जिलाधिकारी ने कहा कि इसके माध्यम से सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि अभी 5000 से 6000 स्क्वॉयर फिट की पेंटिंग का काम किया जाना है. इसमें समाहरणालय भवन, सभागार, अनुमंडल कार्यालय और पुनौरा मंदिर शामिल है. पुनौरा मंदिर में रामायण थीम पर पेंटिंग बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले के हस्तशिल्प के माध्यम से व्यापक रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास भी किया जा रहा है. जड़ी कला, सिक्की कला कर क्षेत्रों में जिले के लिए आपार संभावनाएं है.

mithila painting made on walls of collectorate buildings
मिथिला पेंटिग का निर्माण

मिनी अर्बन हाट का प्रस्ताव
भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से पुनौरा धाम मंदिर परिसर में मिनी अर्बन हाट का प्रस्ताव भी डीआरडीए के माध्यम से भारत सरकार को भेजा जा रहा है. इसके साथ ही साथ कला के कई विधाओं में प्रशिक्षण चलाकर लोगों को स्वरोजगार देने के लिए भी भारत सरकार के पास प्रस्ताव डीआरडीए के माध्यम से भेजने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

सीतामढ़ी: जिले में कार्यालय विकास आयुक्त वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार और जिला प्रशासन के सौजन्य से समाहरणालय के भवनों की दीवारों पर मिथिला पेंटिंग बनायी जा रही है. इससे समाहरणालय का लुक बदल गया है. इस विश्व प्रसिद्ध पेंटिंग के चित्रांकन का शुभारंभ जिलाधिकारी ने 5 सितम्बर 2020 को समाहरणालय परिसर से किया था.

मिथिला पेंटिंग लोगों को कर रहा आकर्षित
जिले में समाहरणालय का लुक काफी बदल गया है. समाहरणालय में प्रवेश करते ही चल रही मिथिला पेंटिंग्स का कार्य और दीवारों की सुंदरता आकर्षित कर रही है. जिलाधिकारी ने पूरे परिसर में घूमकर चल रहे कार्यों का अवलोकन किया. वहीं काफी देर कलाकारों से बात भी किया. जिलाधिकारी ने बताया कि मिथिला पेंटिंग के चित्रांकन से लोक-कला का प्रचार और हस्तशिल्प के क्षेत्र में रोजगार का सृजन भी होगा.

mithila painting made on walls of collectorate buildings
मिथिला पेंटिग का निर्माण

6000 स्क्वॉयर फिट की पेंटिंग का काम
जिलाधिकारी ने कहा कि इसके माध्यम से सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि अभी 5000 से 6000 स्क्वॉयर फिट की पेंटिंग का काम किया जाना है. इसमें समाहरणालय भवन, सभागार, अनुमंडल कार्यालय और पुनौरा मंदिर शामिल है. पुनौरा मंदिर में रामायण थीम पर पेंटिंग बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले के हस्तशिल्प के माध्यम से व्यापक रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास भी किया जा रहा है. जड़ी कला, सिक्की कला कर क्षेत्रों में जिले के लिए आपार संभावनाएं है.

mithila painting made on walls of collectorate buildings
मिथिला पेंटिग का निर्माण

मिनी अर्बन हाट का प्रस्ताव
भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से पुनौरा धाम मंदिर परिसर में मिनी अर्बन हाट का प्रस्ताव भी डीआरडीए के माध्यम से भारत सरकार को भेजा जा रहा है. इसके साथ ही साथ कला के कई विधाओं में प्रशिक्षण चलाकर लोगों को स्वरोजगार देने के लिए भी भारत सरकार के पास प्रस्ताव डीआरडीए के माध्यम से भेजने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.