ETV Bharat / state

समस्तीपुरः सरकारी लापरवाही से दम तोड़ रही है हरियाली मिशन योजना, DDC ने भेजा नोटिस

author img

By

Published : Aug 28, 2019, 10:17 AM IST

बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी हरियाली योजना सरकारी अधिकारियों के कारण दम तोड़ रही है. जिले के कई बीडीओ की लापरवाही के कारण यह अभियान फेल हो गया है. डीडीसी वरुण कुमार मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है.

समस्तीपुर में फेल हो रही हरियाली मिशन योजना

समस्तीपुर: बिहार के सभी जिलों में मिशन हरियाली योजना चलायी जा रही है. इसके अन्तर्गत लाखों पौधे लगाए जा रहे हैं. लेकिन समस्तीपुर जिले में सरकारी अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह योजना धरातल पर दम तोड़ रहा है. जिले के 10 प्रखंड में शुरू होते ही यह अभियान फेल हो गया है.

समस्तीपुर में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए हरियाली योजना का जोरशोर से प्रचार-प्रसार किया गया. अभियान के तहत जिले में 8 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य तय किया गया. लेकिन जिले के 10 प्रखंडों में इस अभियान ने दम तोड़ दिया. जिससे नाराज डीडीसी ने अधिकारियों को नोटिस भेजा है.

ddc
डीडीसी

नोटिस भेज डीडीसी ने बीडीओ से मांगा स्पष्टीकरण
समस्तीपुर जिला प्रशासन सूत्र के मुताबिक, डीडीसी वरुण कुमार मिश्रा ने हरियाली मिशन में लापरवाही बरतने वाले बीडीओ को नोटिस भेजा है. डीडीसी ने नोटिस भेज हरियाली अभियान में पिछड़ने का कारण पूछा है.

कैसा रहा जिले का प्रदर्शन

  • 1 से 15 अगस्त तक हरियाली पखवाड़ा के तहत लगाने थे 2.5 लाख पौधे.
  • जिले में लगे महज 1.19 लाख पौधे.
  • सबसे खराब प्रदर्शन पटोरी और विद्यापतिनगर ब्लॉक का रहा, जहां महज 1-1 हजार पौधे लगे.
  • वारिसनगर, सिंघिया, मोहनपुर, समस्तीपुर, शिवाजीनगर समेत कई ब्लॉक भी लक्ष्य से रहे काफी पीछे.
    ईटीवी भारत संवाददाता की स्पेशल रिपोर्ट

कुछ भी बोलने से डीडीसी का इनकार
सूत्रों के अनुसार बीडीओ के इस उदासीन रवैये को लेकर डीडीसी ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है. हालांकि ईटीवी के कैमरे पर डीडीसी ने पर्यावरण को लेकर बीडीओ की लापरवाही पर कुछ भी बोलने इनकार कर दिया. वहीं, पर्यावरण संरक्षण मुहिम से जुड़े लोगों ने इन सरकारी बाबुओं की उदासीनता पर सवाल उठाया है. सामाजिक कार्यकर्ता मणिकांत सिंह ने सरकारी अधिकारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाया है.

  • 'जल-जीवन-हरियाली एक क्रांतिकारी अभियान, दुनिया को देगी नया आयाम' https://t.co/gkaCNQ0AHB

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कागजों पर चल रही योजना
उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारी पौधे को बेच देते हैं. गलत तरीके से बिल पास कराया जाता है. यह योजना सिर्फ कागजों पर ही चलती है. जनता अपने पैसे से पौधे लगा रही है. लेकिन सरकारी योजनाओं में बंदरबाट की जा रही है. इस मामले में जिले के तमाम वरीय अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए. शुरुआती अभियान में फेल होने से आठ लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य पूरा होने पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं.

समस्तीपुर: बिहार के सभी जिलों में मिशन हरियाली योजना चलायी जा रही है. इसके अन्तर्गत लाखों पौधे लगाए जा रहे हैं. लेकिन समस्तीपुर जिले में सरकारी अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह योजना धरातल पर दम तोड़ रहा है. जिले के 10 प्रखंड में शुरू होते ही यह अभियान फेल हो गया है.

समस्तीपुर में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए हरियाली योजना का जोरशोर से प्रचार-प्रसार किया गया. अभियान के तहत जिले में 8 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य तय किया गया. लेकिन जिले के 10 प्रखंडों में इस अभियान ने दम तोड़ दिया. जिससे नाराज डीडीसी ने अधिकारियों को नोटिस भेजा है.

ddc
डीडीसी

नोटिस भेज डीडीसी ने बीडीओ से मांगा स्पष्टीकरण
समस्तीपुर जिला प्रशासन सूत्र के मुताबिक, डीडीसी वरुण कुमार मिश्रा ने हरियाली मिशन में लापरवाही बरतने वाले बीडीओ को नोटिस भेजा है. डीडीसी ने नोटिस भेज हरियाली अभियान में पिछड़ने का कारण पूछा है.

कैसा रहा जिले का प्रदर्शन

  • 1 से 15 अगस्त तक हरियाली पखवाड़ा के तहत लगाने थे 2.5 लाख पौधे.
  • जिले में लगे महज 1.19 लाख पौधे.
  • सबसे खराब प्रदर्शन पटोरी और विद्यापतिनगर ब्लॉक का रहा, जहां महज 1-1 हजार पौधे लगे.
  • वारिसनगर, सिंघिया, मोहनपुर, समस्तीपुर, शिवाजीनगर समेत कई ब्लॉक भी लक्ष्य से रहे काफी पीछे.
    ईटीवी भारत संवाददाता की स्पेशल रिपोर्ट

कुछ भी बोलने से डीडीसी का इनकार
सूत्रों के अनुसार बीडीओ के इस उदासीन रवैये को लेकर डीडीसी ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है. हालांकि ईटीवी के कैमरे पर डीडीसी ने पर्यावरण को लेकर बीडीओ की लापरवाही पर कुछ भी बोलने इनकार कर दिया. वहीं, पर्यावरण संरक्षण मुहिम से जुड़े लोगों ने इन सरकारी बाबुओं की उदासीनता पर सवाल उठाया है. सामाजिक कार्यकर्ता मणिकांत सिंह ने सरकारी अधिकारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाया है.

  • 'जल-जीवन-हरियाली एक क्रांतिकारी अभियान, दुनिया को देगी नया आयाम' https://t.co/gkaCNQ0AHB

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कागजों पर चल रही योजना
उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारी पौधे को बेच देते हैं. गलत तरीके से बिल पास कराया जाता है. यह योजना सिर्फ कागजों पर ही चलती है. जनता अपने पैसे से पौधे लगा रही है. लेकिन सरकारी योजनाओं में बंदरबाट की जा रही है. इस मामले में जिले के तमाम वरीय अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए. शुरुआती अभियान में फेल होने से आठ लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य पूरा होने पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं.

Intro:लाभकारी से लाभकारी सरकारी योजनायें , कई सरकारी बाबुओं के कारण ही धरातल पर दम तोड़ देता है । कुछ यही हाल है पर्यावरण को लेकर चलाये जा रहे हरियाली योजना का । जिले ने पौधरोपण अभियान के तहत 8 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य तय किया है । लेकिन जिले का हाल देखिए , 10 से अधिक ब्लॉक में तो यह अभियान शुरू होते ही फेल हो गया ।


Body:समस्तीपुर जिला प्रशासन सूत्र की माने तो , डीडीसी वरुण कुमार मिश्रा ने , जिले के 10 बीडीओ को पौधरोपण अभियान में काफी पीछे रह जाने पर नोटिस भेज वजह पूछा है । जानकारी के अनुसार , जिले में पौधरोपण अभियान के तहत 1 अगस्त से 15 अगस्त के बीच इस हरियाली पखवाड़ा के तहत करीब ढाई लाख पौधा लगाने का लक्ष्य तय किया था। लेकिन कई ब्लॉक के उदासीन रवैये के कारण जिले में महज इस दौरान 1.19 लाख ही पेड़ लगे । जिले के पटोरी और विद्यापतिनगर ब्लॉक में तो महज एक - एक हजार पेड़ ही लगे। इसके अलावे , वारिसनगर , सिंघिया , मोहनपुर , समस्तीपुर , शिवाजीनगर समेत कई ब्लॉक भी लक्ष्य से काफी पीछे रह गए । सूत्रों के अनुसार बीडीओ के इस उदासीन रवैये को लेकर डीडीसी ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है । वैसे ईटीवी के कैमरे पर वे पर्यावरण को लेकर बीडीओ के इस लापरवाही पर कुछ भी बोलने से बचते दिखे । लेकिन पर्यावरण रक्षा के मुहिम से जुड़े लोगों ने , इन सरकारी बाबुओं के उदासीनता पर सवाल उठाया ।

बाईट - मणिकांत सिंह , समाजिक कार्यकर्ता ।


Conclusion:गौरतलब है की , 1 से 15 अगस्त के बीच , प्रत्येक ब्लॉक में 5 -5 हजार पेड़ लगाने थे , लेकिन शुरुआती अभियान में ही यह फेल होने लगा । सवाल , क्या जिला आठ लाख पेड़ लगाने के लक्ष्य को क्या इस वर्ष पूरा कर पायेगा ।

क्लोजिंग पीटीसी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.