समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में एक लापता बच्चे का शव बरामद (Missing Child Dead Body Found ) किया गया है. बताया जा रहा है कि पिछले पांच दिनों से लापता चल रहा था. शव मिलने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी है. ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें: वैशाली में लापता बच्चे का शव बरामद, हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद
मामला वैनी ओपी थाना क्षेत्र इलाके के ठहरा गोपालपुर गांव (Child Dead Body Found In Gopalpur Village) का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोपालपुर गांव निवासी मंटू दास के 5 वर्षीय पुत्र रघुवीर कुमार 25 दिसंबर से लापता चल रहा था. पीड़ित परिजनों ने बच्चे के बरामदगी को लेकर वैनी थाने में लिखित आवेदन दिया था. इस बीच परिजन बच्चे की खोजबीन कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: छपरा में दो दिन से लापता बच्चे का शव तालाब से बरामद, जांच में जुटी पुलिस
मृतक बच्चे के परिजनों को गांव के ही एक-दो लोगों पर बच्चा लापता करने का शक हुआ. जिसके बाद बच्चे के पिता मंटू दास ने उक्त लोगों के खिलाफ मंगलवार के दिन गांव में पंचायत बैठाया. पंचायत में पंचों के बीच उक्त व्यक्ति ने 24 घंटे में बच्चे को बरामदगी कर देने को लेकर स्वीकार किया था लेकिन आज सुबह मंटू दास के घर के बगल में पानी टंकी के पास फंदा लगा हुआ बच्चे का शव बरामद किया गया.
'मेरा बच्चा 25 तारीख को 2 बजे से लापता चल रहा था. थाना वाले लोग कोई कार्रवाई नहीं किया. थाने के लोग एक बार भी गांव में देखने नहीं आया. थाना वाले को 20 लाख रुपये देकर मेरे बच्चे का मर्डर करा दिया. मेरे बच्चे का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. उसके मुंह में टेप मारा गया था और कालिख भी पोता हुआ था.' -मंटुन दास, मृत बच्चे के पिता
शव मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. परिजन एवं ग्रामीण आक्रोशित होकर बच्चे के शव को उठाकर गोपालपुर पूसा मार्ग पर रखकर सड़क जाम करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. घटना की सूचना पर वैनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, तो आक्रोशित लोगों ने पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया. वैनी पुलिस के द्वारा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई. जहां घटनास्थल पर कई थाने की पुलिस पहुंची हुयी है.
इस मामले में वैनी थानाध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है. आक्रोशित लोग वरीय पदाधिकारी के मांग पर अड़े हुए हैं. फिलहाल कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर कैंप कर रही है. वहीं, मृत बच्चे के पिता मंटू दास ने बताया कि पुलिस की लापरवाही के कारण उनके पुत्र की हत्या कर दी गई है. यदि पुलिस पहले ही सजग रहती, तो शायद उनके पुत्र की हत्या नहीं होती. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP