समस्तीपुर: जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के बोचहा में रंगदारी नहीं देने पर एक व्यक्ति को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी अवस्था में शख्स को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जख्मी सोनू कुमार मिश्रा ने बताया कि अजय कुमार सिंह उर्फ राजीव के द्वारा एक लाख रूपये की रंगदारी मांगी जा रही थी और बार-बार गोली मारने की धमकी दी जा रही थी. रंगदारी देने से इंकार करने पर अपरधियों ने उस समय गोली मार दी जब वह अपने दरवाजे पर बैठा था.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: पिस्तौल और कारतूस के साथ पुलिस ने 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार
घटना के बाद जुटे ग्रमीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और जख्मी को मोहिउद्दीन नगर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार गोली शख्स के बाएं हाथ में लगी है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.