समस्तीपुर: कोरोना संकट के बीच दुग्ध समितियों का चुनाव होने जा रहा. वैसे 94 दुग्ध समिति को लेकर 4 और 5 अक्टूबर को नामांकन होगा. 6 और 7 अक्टूबर को संवीक्षा के साथ ही 9 अक्टूबर को उम्मीदवारों को प्रतीक आवंटन किया जायेगा. कोरोना संकट को देखते हुए कई बदलाव के साथ यह चुनाव होंगे.
बैलेट बॉक्स होंगे सेनेटाइज
चुनाव की तारीख 14 अक्टूबर है. उसी दिन मतदान के बाद मतगणना कराया जाएगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस चुनाव के दौरान करीब 700 मतदाताओं के लिए 450 केंद्र होंगे. वहीं चुनाव का वक्त सुबह साढ़े 6 बजे से शाम 4:30 तक होगा. इस चुनाव में इस्तेमाल होने वाले बैलेट बॉक्स सेनेटाइज होंगे.
![samastipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07:21:52:1600782712_bh-sam-03-dudh-samiti-ka-matdaan-pkg-7205026_22092020191520_2209f_02703_752.jpg)
मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग
मतदानकर्मी के लिए मास्क और डिस्पोजल ग्लव्स की व्यवस्था होगी. मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ वोटिंग के पहले हाथ सेनेटाइज कराया जायेगा. कोरोना संकट को देखते हुए कई बदलाव के साथ यह चुनाव होंगे. जिसमें मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाया जा रही है. साथ ही मतदान का वक्त भी अधिक होगा.