समस्तीपुर: जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडी पंचायत में एक बबीता नाम की महिला की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पीड़ित के परिजन ने बताया कि बबीता की छोटी बहन अनीता की शादी बिथान थाना क्षेत्र के मनोरमा गांव में हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. लेकिन उसके पति और ससुराल वाले हमेशा उसके साथ मारपीट किया करते थे. इसके खिलाफ अनीता ने मामला दर्ज कराया था. इसी मामले में बबीता ने उसके ससुराल वालों के विरोध में गवाही दी थी. इसको लेकर उसके ससुराल वालों ने बबीता की पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें: LIVE: दो दिनों में 26 मर्डर, Nitish के बिहार में ये क्या हो रहा है?
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पीड़ित बबीता का इलाज सदर अस्पातल में चल रहा है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, इस घटना के बाद पीड़ित के परिवार में दहशत का माहौल है.