समस्तीपुर: भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के नीजिकरण और युवाओं के रोजगार समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर मंगलवार को कई संगठनों ने डीएम कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान आंदोलनकारियों की मांग थी कि सरकार निजीकरण के फैसले को वापस ले, साथ ही युवाओं को भी जल्द से जल्द रोजगार दिये जाने की भी मांग की गई है.
निजीकरण के खिलाफ डीएम कार्यलय का किया घेराव
बता दें कि आज भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के निजीकरण के खिलाफ समस्तीपुर जिले कि सड़को पर भी आक्रोश देखने को मिला है. कई संगठनों ने केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ डीएम कार्यालय का घेराव किया है. वहीं, आइसा ने भी इस आंदोलन के दौरान युवाओं के रोजगार के मुद्दे व लॉकडाउन के दौरान बिजली माफी समेत अन्य कई मांगो को लेकर आंदोलन किया है.
आंदोलनकारियों ने आगे बढ़ो आंदोलन का किया एलान
वहीं, आज सभी ऐसे विभिन्न संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया और पुलिस की तैनाती भी बढ़ा दी गयी, वहीं, मौके पर आंदोलनकारियों ने अपनी वाजिब मांगो को लेकर आगे बढ़ो आंदोलन का भी एलान किया है. गौरतलब हो की कई संस्थानों के नीजिकरण के खिलाफ लगातार जिले में आंदोलन बढ़ता जा रहा. इसके अलावा कई छात्र संगठन भी युवाओं के मुद्दे पर धीरे धीरे गोलबंद होते जा रहे है.