ETV Bharat / state

ट्रक और पिकअप वैन की जोरदार टक्कर, एक की मौत - collision between truck and pickup van

समस्तीपुर में ट्रक और पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में पिकअप ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.

samastipur
samastipur
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 4:25 PM IST

समस्तीपुर: जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांद चौर बाजितपुर गांव स्थित एनएच-28 पर ट्रक और पिकअप वैन में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में पिकअप ड्राइवर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इस कारण एनएच-28 पर यातायात कुछ घंटों के लिए बाधित हो गई और दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइनें लग गई.

ट्रक ड्राइवर और खलासी फरार
बताया जा रहा है कि ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन का ड्राइवर गाड़ी में बुरी तरह फंस गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद गाड़ी से निकाला गया. लेकिन, तब तक पिकअप चालक की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी दोनों अपनी वाहन छोड़ भागने में सफल रहे. वहीं, मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना अंतर्गत बेसहारा गांव के महेश तिवारी के (25) वर्षीय पुत्र राहुल तिवारी के रूप में की गई.

अनियंत्रित हुई ट्रक
घटना की सूचना मिलते ही उजियारपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, ट्रक और पिकअप वैन से प्राप्त कुछ कागजातों के आधार पर यह जानकारी मिली है कि ट्रक चालक गिट्टी लेकर दलसिंहसराय की ओर से मुसरीघरारी की ओर जा रहा था. जबकि पिकअप वैन मुसरीघरारी की ओर से दलसिंहसराय की ओर जा रही थी. इसी क्रम में ट्रक अनियंत्रित हो गई और पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी.

समस्तीपुर: जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांद चौर बाजितपुर गांव स्थित एनएच-28 पर ट्रक और पिकअप वैन में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में पिकअप ड्राइवर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इस कारण एनएच-28 पर यातायात कुछ घंटों के लिए बाधित हो गई और दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइनें लग गई.

ट्रक ड्राइवर और खलासी फरार
बताया जा रहा है कि ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन का ड्राइवर गाड़ी में बुरी तरह फंस गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद गाड़ी से निकाला गया. लेकिन, तब तक पिकअप चालक की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी दोनों अपनी वाहन छोड़ भागने में सफल रहे. वहीं, मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना अंतर्गत बेसहारा गांव के महेश तिवारी के (25) वर्षीय पुत्र राहुल तिवारी के रूप में की गई.

अनियंत्रित हुई ट्रक
घटना की सूचना मिलते ही उजियारपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, ट्रक और पिकअप वैन से प्राप्त कुछ कागजातों के आधार पर यह जानकारी मिली है कि ट्रक चालक गिट्टी लेकर दलसिंहसराय की ओर से मुसरीघरारी की ओर जा रहा था. जबकि पिकअप वैन मुसरीघरारी की ओर से दलसिंहसराय की ओर जा रही थी. इसी क्रम में ट्रक अनियंत्रित हो गई और पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.