समस्तीपुर: जिले में जल जीवन हरियाली के लिए बनाई गई मानव श्रृंखला में शरीक होने बिहार सरकार के योजना विकास मंत्री महेश्वर हजारी भी पहुंचे. उन्होंने कहा की कई मौकों पर पूरा विश्व बिहार का अनुकरण करता है. पर्यावरण के लिए शुरू की गई इस मुहिम की भी पूरे विश्व में चर्चा हो रही है.
'विश्व स्तर पर बिहार ने बदलाव की अलख जगाई'
समस्तीपुर के पटेल मैदान में बनी मानव श्रृंखला में शामिल मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन को धरातल पर उतारना है. इसके लिए सभी को मिलकर काम करना है. उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर बिहार ने बदलाव की अलख जगाई है. पर्यावरण संरक्षण के इस मुहिम पर पूरे विश्व की नजर है.
'पूरा विश्व करेगा बिहार का अनुकरण'
महेश्वर हजारी ने कहा कि बिहार ने जो काम शुरू किया है, एक दिन पूरा विश्व उसका अनुकरण करेगा. उन्होंने ये दावा किया कि पर्यावरण बचाने की इस मुहिम को लेकर योजना और विकास विभाग संबंधित विभागों के जरिये पूरी कार्य योजना तैयार करने में जुटा है. जल्द ही इसके नतीजे नजर आने लगेंगे.