ETV Bharat / state

Samastipur Railway: समस्तीपुर मंडल में चलाया गया महाटिकट चेकिंग अभियान, 2310 बेटिकट यात्रियों से रेलवे ने वसूले 14 लाख - ईटीवी भारत न्यूज

भारतीय रेलवे ट्रेन में सफर करने दौरान नियम तोड़ने वालों के खिलाफ टिकट चेकिंग अभियान चला रही है. समस्तीपुर रेल मंडल में महाटिकट चेकिग अभियान में 2310 यात्रियों को पकड़ा है. जिससे रेलवे ने 14 लाख रुपये से ज्यादा रुपये की वसूली की है. चेकिंग अभियान से यात्रियों में हड़कंप मच गया है. पढ़ें पूरी खबर

समस्तीपुर में चला महाटिकट अभियान
समस्तीपुर में चला महाटिकट अभियान
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 10:08 PM IST

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल में महाटिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में 2310 बे टिकट यात्रियों से रेलवे ने 14 लाख रुपये वसूला है. ऐसे में जो यात्री अब बिना टिकट के यात्रा करने के लिए सोच रहे हैं, उनकी अब खैर नहीं है. अब ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों के लिए महाटिकट चेकिंग अभियान को तेज किया गया है. इस महाटिकट जांच अभियान में सुबह 6 बजे से रात्रि के 10 बजे तक अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें टिकट चेकिंग स्टाफ को अलग-अलग टीम बनाकर स्टेशन एवं ट्रेनों में लगाया गया है.

ये भी पढ़ें : बिना टिकट रेल यात्रा करने वाले हो जाएं सावधान, भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना

समस्तीपुर में चला महाटिकट अभियान : मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशों के आलोक में सीनियर डीसीएम के नेतृत्व में समस्तीपुर मंडल के विभिन्न रेल रुटों पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान मंडल के कपरपुरा- वाल्मीकिनगर, समस्तीपुर- दरभंगा, दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल, दरभंगा-जयनगर, बदलाघाट-सहरसा- सुपौल, दौरम मधेपुरा- बनमंखी आदि रेलखंडों पर महाटिकट चेकिंग अभियान को लेकर यात्रियों में हड़कंप मच गया. टिकट अभियान में काफी संख्या में टिकट जांच कर्मियों को लगाया गया था.

महाटिकट चेकिंग अभियान से यात्रियों में हड़कंप: स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में बिना उचित प्राधिकार के प्रवेश पर रोक लगाया गया. बिना उचित प्राधिकार के यात्रा कर रहे व्यक्तियों से नियमानुसार निर्धारित प्रभार की वसूली सुनिश्चित की गयी. इस अभियान के दौरान कुल 2310 व्यक्तियों को बिना उचित प्राधिकार के पाया गया. जिससे कुल 14,88,500 रुपये रेल ने वसूला.इस अभियान के फलस्वरूप इन रेलखंड के टिकट बिक्री में तेजी हुई और काउंटर पर भीड़ बढ़ गई है. महाटिकट चेकिंग अभियान को लेकर यात्रियों में हड़कंप मच गया.

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल में महाटिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में 2310 बे टिकट यात्रियों से रेलवे ने 14 लाख रुपये वसूला है. ऐसे में जो यात्री अब बिना टिकट के यात्रा करने के लिए सोच रहे हैं, उनकी अब खैर नहीं है. अब ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों के लिए महाटिकट चेकिंग अभियान को तेज किया गया है. इस महाटिकट जांच अभियान में सुबह 6 बजे से रात्रि के 10 बजे तक अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें टिकट चेकिंग स्टाफ को अलग-अलग टीम बनाकर स्टेशन एवं ट्रेनों में लगाया गया है.

ये भी पढ़ें : बिना टिकट रेल यात्रा करने वाले हो जाएं सावधान, भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना

समस्तीपुर में चला महाटिकट अभियान : मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशों के आलोक में सीनियर डीसीएम के नेतृत्व में समस्तीपुर मंडल के विभिन्न रेल रुटों पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान मंडल के कपरपुरा- वाल्मीकिनगर, समस्तीपुर- दरभंगा, दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल, दरभंगा-जयनगर, बदलाघाट-सहरसा- सुपौल, दौरम मधेपुरा- बनमंखी आदि रेलखंडों पर महाटिकट चेकिंग अभियान को लेकर यात्रियों में हड़कंप मच गया. टिकट अभियान में काफी संख्या में टिकट जांच कर्मियों को लगाया गया था.

महाटिकट चेकिंग अभियान से यात्रियों में हड़कंप: स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में बिना उचित प्राधिकार के प्रवेश पर रोक लगाया गया. बिना उचित प्राधिकार के यात्रा कर रहे व्यक्तियों से नियमानुसार निर्धारित प्रभार की वसूली सुनिश्चित की गयी. इस अभियान के दौरान कुल 2310 व्यक्तियों को बिना उचित प्राधिकार के पाया गया. जिससे कुल 14,88,500 रुपये रेल ने वसूला.इस अभियान के फलस्वरूप इन रेलखंड के टिकट बिक्री में तेजी हुई और काउंटर पर भीड़ बढ़ गई है. महाटिकट चेकिंग अभियान को लेकर यात्रियों में हड़कंप मच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.