समस्तीपुर: जिला मुख्यालय के मगरदही मिडिल स्कूल की हालत इन दिनों बद से बदतर हो गई है. बीते काफी दिनों से यहां के खराब चापाकल की वजह से एमडीएम बंद हो गया है. हालत ये है कि अब बच्चों को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है.
बता दें कि ये स्कूल डीएम कार्यालय से महज कुछ मीटर के दूरी पर स्थित है, लेकिन फिर भी इसका जायजा लेने कोई नहीं पहुंच रहा है.
बीते कई दिनों से चापाकल खराब
मगरदही मिडिल स्कूल डीएम कार्यालय के ठीक बगल में सर्किट हाउस भी है. जहां केंद्र और राज्य सरकार के बड़े अधिकारियों का आना जाना रहता है. इतने प्रमुख जगह पर बने अब इस स्कूल की हालत बद से बदतर है. बीते काफी दिनों से इस स्कूल कैम्पस में लगा चापाकल खराब है. जिसकी वजह से बच्चों को काफी परेशानी हो रही है.
अधिकारी नहीं ले रहे सुध
स्कूल की एचएम ने कहा कि खराब चापाकल को लेकर वरीय अधिकारी को कई बार इसकी सूचना दी गई है. पानी के अभाव में एमडीएम बीते कई दिनों से बंद है. एक दो बाल्टी पानी पीने के लिए खरीद कर मंगवाया जा रहा है. लेकिन अभी तक स्कूल की इस समस्या को लेकर कोई भी अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं.