समस्तीपुर: समस्तीपुर की 5 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान खत्म हो गया है. पांच सीटों पर चुनाव लड़ रहे कुल 73 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. ईवीएम को समस्तीपुर कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखा गया है.
बता दें कि स्ट्रांग रूम में रखे ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा को लेकर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. निगरानी को लेकर वरीय अधिकारियों की तैनाती की गई है. कॉलेज परिसर का पूरी तरह किलेबन्दी किया गया है.
5 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान
दूसरे चरण के चुनाव में जिले के रोसड़ा, हसनपुर, विभूतिपुर, उजियारपुर और मोहद्दीनगर सीट पर मतदान हुआ. जिसमें आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता सहित कुल 73 उम्मीदवार इस चुनावी मैदान में थे.
तीसरे चरण में भी मतदान
वैसे अभी तीसरे चरण में 7 नवंबर को जिले की अन्य 5 सीटों पर भी मतदान होगा. उसके बाद उन सभी ईवीएम को भी यहीं रखा जाएगा. 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.