समस्तीपुर: इस वक्त बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर आ रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार, बेखौफ बदमाशों ने फ्लिपकार्ट के दफ्तर से 17 लाख रुपये लूट ( oot of 17 lakhs in samastipur ) लिए. बदमाशों ने कार्यालय के कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाया और फिर कैश काउंटर को अपने कब्जे में लेकर 17 लाख रुपये लूट लिए. वहीं, वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों से जानकारी ले रही है.
ये भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट पिकअप सेन्टर से 15 लाख की लूट, नकाबपोश बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार, चकमेहसी थाना इलाके के कल्याणपुर पूसा मुख्य पथ पर स्थित मालीनगर में कलेक्शन सेंटर बना हुआ है. बताया जाता है कि शनिवार और रविवार को सामान डिलीवरी के बाद जमा राशि को बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट लिया और मैके से फरार हो गए. वहीं, वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. पुलिस सीसीटीवी को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः लखीसराय में दिनदहाड़े लूट, 9 लाख 75 हजार रुपये लेकर बाइक सवार बदमाश फरार
बता दें कि कुछ दिन पहले राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने फ्लिपकार्ट के सेंटर को निशाना बनाया था. यहां पर हथियार के बल पर बदमाशों ने 14 लाख 55 हजार रुपये की राशि लूट कर फरार हो गए थे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP