समस्तीपुर: जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 500 को पार करने वाला है. वैसे पूरे प्रदेश में बेलगाम हो रहे इसके रफ्तार को रोकने के लिए गुरुवार 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाने का एलान हुआ है. वहीं धरातल पर लॉकडाउन प्रभावी तरीके से लागू हो, इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है.
सख्ती बरतने का आदेश
डीएम से लेकर पुलिस के वरीय अधिकारी इसको लेकर लगातार समीक्षा कर रहे हैं. खासतौर पर नियम और वक्त के खिलाफ खोले जाने वाले दुकानों से लेकर सड़कों पर बेवजह के आवाजाही पर खास सख्ती बरतने का आदेश दिया गया है.
प्रशासनिक स्तर पर हो रही तैयारी
इसके साथ आवश्यक सेवाओं से जुड़े व्यवस्था में कोई व्यवधान ना हो, इसको लेकर पुलिस को खास निर्देश दिया गया है. जिले में कोरोना के चेन को तोड़ने को लेकर लॉकडाउन जरूरी है. प्रशासनिक तैयारी की जा रही है, लेकिन इस पर जिले के लोगों को भी गंभीरता से अमल करना होगा.