भागलपुर: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन 3 जारी है. पुलिस-प्रशासन इस चरण में और सख्ती करने के निर्देश दे रहा है. बावजूद इसके जिले में इस बट्टा लगता नजर आ रहा है. दिन-रात सड़कों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. यहां तक कि लोग पुलिस के सामने आवाजाही और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. लेकिन, उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है.
पुलिस लोगों के साथ सख्ती न करके सिर्फ वाहनों को पकड़कर जुर्माना वसूलने में लगी हुई है. यह सिलसिला लगातार चल रहा है. सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में लगातार घर पर रहने और सोशल डिस्टेंस मानने की बात कही जा रही है लेकिन, भागलपुर के लोगों में कोरोना का खौफ नहीं दिख रहा है. सब्जी मार्केट में मेले की तरह भीड़ देखी जा रही है.
पुलिस अधिकारी के दावे फेल
वहीं, पुलिस अधिकारियों से इस बाबत पूछने पर उन्होंने इसे झूठ बताया. उनका कहना है कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. सोशल डिस्टेंस मेंटेन रहे इसका पूरा-पूरा ख्याल रखा जा रहा है. ऐसे में साफ है कि अधिकारियों के दावे झूठे हैं क्योंकि सड़कों का हाल कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है.