समस्तीपुर: रेल स्क्रैप ठेकेदार बद्री गोयनका समेत उनकी पत्नी और बेटी पर अंधाधुंध फायरिंग करने के मामले में नामजद आरोपी लोजपा नेता अंटू ईशर ने बुधवार को समस्तीपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. 5 सितम्बर की रात 9 बजे आरोपी अंटू ईशर और उसके भाई हरषु ईशर ने बद्री गोयनका के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर तीनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
रंगदारी देने से इनकार करने पर मारी गोली
घटना के बाद बद्री गोयनका ने बयान दिया था कि लोजपा नेता अंटू ईशर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए रंगदारी मांग रहा था. जिससे इनकार करने पर अंटू ईशर और उनके भाई हरषु ईशर ने घर में घुसकर गोली मार दी.
'मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है'
बद्री गोयनका के बयान के बाद पुलिस मामला दर्ज कर दोनों आरोपी भाईयों की तालाश कर रही थी. जिसके बाद बुधवार को लोजपा नेता ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इस दौरान अंटू ईशर ने बताया कि उसे साजिश के तहत में फंसाया गया है. आरोपी ने कहा कि कोई भी जांच करवा लीजिए, वे कहीं से भी इसमें नहीं है. बद्री उसे फंसाने की कोशिश कर रहा है.