ETV Bharat / state

समस्तीपुर: स्क्रैप ठेकेदार बद्री गोयनका पर हमले का आरोपी अंटू ईशर ने किया सरेंडर - आरोपी अंटू ईशर

बद्री गोयनका मामले में आरोपी लोजपा नेता अंटू ईशर ने समस्तीपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. आरोपी अंटू ईशर का कहना है कि उसे साजिश के तहत मामले में फंसाया गया है.

लोजपा नेता अंटू ईशर
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 8:41 PM IST

समस्तीपुर: रेल स्क्रैप ठेकेदार बद्री गोयनका समेत उनकी पत्नी और बेटी पर अंधाधुंध फायरिंग करने के मामले में नामजद आरोपी लोजपा नेता अंटू ईशर ने बुधवार को समस्तीपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. 5 सितम्बर की रात 9 बजे आरोपी अंटू ईशर और उसके भाई हरषु ईशर ने बद्री गोयनका के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर तीनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

लोजपा नेता और आरोपी अंटू ईशर ने किया कोर्ट में सरेंडर

रंगदारी देने से इनकार करने पर मारी गोली
घटना के बाद बद्री गोयनका ने बयान दिया था कि लोजपा नेता अंटू ईशर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए रंगदारी मांग रहा था. जिससे इनकार करने पर अंटू ईशर और उनके भाई हरषु ईशर ने घर में घुसकर गोली मार दी.

समस्तीपुर बद्री गोयनका मामला
आरोपी अंटू ईशर

'मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है'
बद्री गोयनका के बयान के बाद पुलिस मामला दर्ज कर दोनों आरोपी भाईयों की तालाश कर रही थी. जिसके बाद बुधवार को लोजपा नेता ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इस दौरान अंटू ईशर ने बताया कि उसे साजिश के तहत में फंसाया गया है. आरोपी ने कहा कि कोई भी जांच करवा लीजिए, वे कहीं से भी इसमें नहीं है. बद्री उसे फंसाने की कोशिश कर रहा है.

समस्तीपुर: रेल स्क्रैप ठेकेदार बद्री गोयनका समेत उनकी पत्नी और बेटी पर अंधाधुंध फायरिंग करने के मामले में नामजद आरोपी लोजपा नेता अंटू ईशर ने बुधवार को समस्तीपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. 5 सितम्बर की रात 9 बजे आरोपी अंटू ईशर और उसके भाई हरषु ईशर ने बद्री गोयनका के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर तीनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

लोजपा नेता और आरोपी अंटू ईशर ने किया कोर्ट में सरेंडर

रंगदारी देने से इनकार करने पर मारी गोली
घटना के बाद बद्री गोयनका ने बयान दिया था कि लोजपा नेता अंटू ईशर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए रंगदारी मांग रहा था. जिससे इनकार करने पर अंटू ईशर और उनके भाई हरषु ईशर ने घर में घुसकर गोली मार दी.

समस्तीपुर बद्री गोयनका मामला
आरोपी अंटू ईशर

'मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है'
बद्री गोयनका के बयान के बाद पुलिस मामला दर्ज कर दोनों आरोपी भाईयों की तालाश कर रही थी. जिसके बाद बुधवार को लोजपा नेता ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इस दौरान अंटू ईशर ने बताया कि उसे साजिश के तहत में फंसाया गया है. आरोपी ने कहा कि कोई भी जांच करवा लीजिए, वे कहीं से भी इसमें नहीं है. बद्री उसे फंसाने की कोशिश कर रहा है.

Intro:समस्तीपुर रेल स्क्रैप ठेकेदार बद्री गोयनका समेत उनकी पत्नी और बेटी पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले मामले में नामजद आरोपी लोजपा नेता रोहित कुमार उर्फ अंटू ईशर ने बुधवार को समस्तीपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है ।
बता दें कि 5 सितम्बर की रात 9 बजे बद्री गोयनका के घर में घुसकर दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर तीनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

Body:इस घटना के बाद बद्री गोयनका ने बयान दिया था कि लोजपा नेता आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए रंगदारी रहे थे, जिससे इनकार करने पर अंटू ईशर और उनके भाई हरषु ईशर ने घर में घुसकर सभी को गोली मार दी थी ।Conclusion:जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तालाश कर रही थी. जिसके बाद आज लोजपा नेता ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इस दौरान अंटू ईशर ने मीडिया को बताया कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है।
बाईट: बद्री गोयनका
बाईट: अंटू ईश्वर एलजेपी नेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.