सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में जमीन विवाद में हत्या का मामला सामने आया है. जिले के पुपरी थाने के हरदिया पंचायत के वार्ड नंबर छह में जमीन विवाद को लेकर सौतेले बेटे और पिता में मारपीट हो गई. जिसमें बेटे ने गुस्से आकर पिता को चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. पिता की हत्या कर पुत्र फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Watch Video: दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, जमीन विवाद में रणभूमि बना खड़का गांव
"भूमि विवाद के कारण पुत्र ने चाकू या तेज धारदार हथियार से पिता की हत्या कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. मामले की छानबीन की जा रही है.जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी."-दीक्षा कुमारी, एसपी
भूमि विवाद में पुत्र ने की पिता की हत्या: मृतक की पहचान हरदिया पंचात के मुश्ताक साह के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुश्ताक साह का भूमि विवाद पिछले लंबे समय से उसके बेटे से चला आ रहा था. कई बार ग्रामीण स्तर पर बात को सुलझाने की कोशिश की गई. पंचायत भी हुई थी. लेकिन रविवार को दोनों को बीच फिर विवाद हो गया. सौतेले बेटे मो.अब्बास ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी मिलते ही एसपी दीक्षा कुमारी घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंची. एसपी ने बताया कि भूमि विवाद के कारण पुत्र ने पिता की चाकू गोद कर हत्या कर दी है. एसपी ने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.