समस्तीपुर: बिहार में खूब धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. इस मौके पर हर जगह उत्सव की तरह भक्त भगवान कृष्ण की पूजा कर रहे हैं. जिले के खाटूश्यामजी मंदिर में खास तैयारी की गई है. इस दौरान श्रद्धालू मंदिरों में भक्ति में डूबकर झूम रहे हैं.
महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
जन्माष्टमी के मौके पर सभी मंदिरों को बेहद ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. खास बात यह है कि इस साल की जन्माष्टमी अष्टमी के दिन है. इस खास दिन पर जगह-जगह से महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. वहीं, मंदिरों में भक्तों की कतार भी देखने मिल रही है.
क्या कहते हैं जानकार?
जानकार बताते हैं कि लगभग सौ वर्ष बाद यह अनूठा संयोग बना है. जब पांच ग्रह चन्द्रमा, सूर्य, मंगल, शुक्र और बुध का मिलन हो रहा है. वहीं, मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित उमानाथ मिश्र बताते हैं कि इस साल की जन्माष्टमी बहुत ही खास है. चंद्रमा और सूर्य शुभग्रह है. वहीं, मंगल, शुक्र और बुध मित्र राशि में है. पंडित उमानाथ ने कहा कि इस अनूठे संयोग में जो भी पूजा करेगा, भगवान उनकी मनोकामना जरुर पूरी करेंगे.
भक्ति में डूबे श्रद्धालु
मंदिर में पूजा कर रहे भक्तों का कहना है कि वह पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-पाठ कर रहे हैं. मंदिर को भी भव्य तरीके से सजाया गया है. सभी लोग भक्ति में डूबे हुए हैं.