समस्तीपुर: पूसा थाना क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली में एनआइएस की परीक्षा देने आए एक दसवीं कक्षा के छात्र का स्कूल के पास से ही अपहरण कर लिया गया था. घटना के तीन घंटे बाद ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छात्र को सकुशल बरामद कर लिया.
बताया जा रहा है कि शनिवार को चांदमारी मोहल्ला के फरीदाबाद निवासी पीड़ित छात्र के दादा सुरेंद्र प्रताप सिंह ने थाने में अपने पोते हर्ष प्रताप के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी थी. जिसमें अगवा छात्र के दोस्त के द्वारा अपहरण की सूचना दी थी.
फिरोती के लिए किया फोन
दादाजी के मुताबिक परीक्षा के बाद हर्ष प्रताप ने मोबाइल फोन से परिजनों को बताया कि उसका मित्र सुजीत कुमार परीक्षा हॉल में हैं. बाइक की चाबी भी उसी के पास है. वह जब तक निकलता है, तब तक नाश्ता कर लेता हूं. इसके बाद आउंगा. हर्ष के दादा ने बताया कि इसके बाद लगभग 4:30 बजे उनके बड़े पोते कृष्ण कुमार के मोबाइल पर फोन आया कि हर्ष प्रताप और सुजीत कुमार को अगवा कर लिया गया है. अगर दोनों की रिहाई चाहते हैं तो डेढ़ लाख रुपए दें, नहीं तो बता दें कि दोनों को मारकर कहां फेंक दूं.
आनन फानन में बनाई गई टीम
इस दौरान छात्र हर्ष प्रताप की पिटाई भी की गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. जिस टीम में एसडीपीओ प्रीतीश कुमार थानाध्यक्ष मुफसिल थाना अध्यक्ष वैनी थानाध्यक्ष की टीम गठित की गई. इन लोगों ने टावर लोकेशन के आधार पर घेराबंदी करना शुरू किया और वैनी ओपी थाना क्षेत्र के एक घर से हर्ष प्रताप को जख्मी हालत में बरामद कर लिया गया है, लेकिन अपहरणकर्ता मौके का फायदा उठा कर भाग निकला पुलिस ने एक सिल्वर कलर का बुलेट मोटरसाइकिल सहित और दो मोटरसाइकिल को भी अपने कब्जे में ले लिया है.
पैसे के लेन-देन को लेकर रची गई साजिश
सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि अपहृत हर्ष प्रताप ने अपने कुछ दोस्तों से कम कीमत पर शराब दिलवाने को लेकर ढाई लाख रुपया लिए थे, लेकिन शराब नहीं दिलवा पाया. नतीजतन हर्ष के मित्र सुजीत कुमार ने उन लोगों का साथ देते हुए चारों युवक ने बिरौली चौक से हर्ष कुमार को उस वक्त अपहरण कर लिया जब यह परीक्षा देकर विद्यालय से बाहर निकला था. पुलिस ने हर्ष की मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.