ETV Bharat / state

होटल पहुंचकर घरवालों को किया फोन.. 'मेरा किडनैप हो गया है 10 लाख पहुंचा दो' - किडनैपिंग की साजिश

खगड़िया के एक फल व्यापारी का बेटा खुद की किडनैपिंग की साजिश कर अपने परिजनों से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. जबकि वह पिछले तीन दिनों से समस्तीपुर स्टेशन के करीब एक होटल में आराम फरमा रहा था. मामले की शिकायत होने पर पुलिस जांच में जुटी और उसका मोबाइल लोकेशन निकाला गया. इसके बाद प्राप्त लोकेशन पर छापेमारी की. तब जाकर किडनैपिंग का पूरा सच सामने आया.

समस्तीपुर से खगड़िया का किडनैप युवक बरामद
समस्तीपुर से खगड़िया का किडनैप युवक बरामद
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 8:11 PM IST

समस्तीपुर: खगड़िया से किडनैप युवक (Kidnap Youth from Khagaria) समस्तीपुर में बरामद हुआ है. वह खुद की किडनैपिंग की साजिश कर होटल में छिपा हुआ था. इधर, पिछले तीन दिनों से खगड़िया पुलिस अपहरण के इस गुत्थी को सुलझाने में लगी थी. इसी बीच पुलिस को टेक्नीकल सहायता की मदद से युवक का मोबाइल लोकेशन मिला, जो कि समस्तीपुर स्टेशन का था. खगड़िया पुलिस ने समस्तीपुर पुलिस की मदद से प्राप्त लोकेशन पर छापेमारी की. जहां किडनैप युवक होटल के एक कमरे में टीवी देखता हुआ पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें: साले को अगवा कर जीजा ने मांगी 50 लाख की फिरौती, 24 घंटे में पुलिस ने कर दिया खुलासा

खगड़िया के फल कारोबारी का बेटा: जानकारी के मुताबिक खगड़िया शहर में तीन दिन पहले के एक फल कारोबारी के बेटे के अपहरण का मामला सामने आया था. किडनैप युवक की पहचान मोहम्मद मौसीन के रूप में हुई. परिजनों ने मामला पुलिस थाने में दर्ज कराया. जिसमें बताया गया कि उनके बेटे का अपहरण हो गया है. किडनैपर्स फिरौती की रकम के तौर पर दस लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने इस मामले पर तत्काल एक्शन लेते हुए युवक के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया और जांच में जुट गई.

होटल में टीवी देखता मिला मौसीन: पिछले तीन दिनों से खगड़िया पुलिस इस गुत्थी (Kidnapping Case Of Khagaria Discloesd) को सुलझाने में जुटी रही. आखिरकार युवक के मोबाइल लोकेशन से उसके समस्तीपुर में होने का सुराग मिला. जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने प्राप्त लोकेशन के आधार पर स्टेशन के एक होटल पर छापेमारी की तो वहां किडनैप मौसीन मजे से टीवी देखता हुआ मिला. पुलिस ने सख्ती से युवक से पूछताछ की. जिसके बाद किडनैपिंग का पूरा सच सामने आ गया. उसने कबूल किया कि उसने पैसे के लिए खुद की किडनैपिंग की साजिश कर परिजनों से फिरौती मांगी थी.

पुलिस के अनुसार मौसीन बहुत खर्चीला है. वह दोस्तों पर भी काफी फिजूलीखर्ची करता है. लेकिन उसे घर से खर्चे के अनुरूप पैसा नहीं मिलता था. ऐसे में उसने खुद की किडनैपिंग की साजिश रच डाली और अपने परिजनों से फिरौती में दस लाख रुपये की मांग की.

यह भी पढ़ें: जमीन के लालच में बहनोई ने साले की ली जान, 10 दिनों बाद अपहरण कांड का खुलासा

समस्तीपुर: खगड़िया से किडनैप युवक (Kidnap Youth from Khagaria) समस्तीपुर में बरामद हुआ है. वह खुद की किडनैपिंग की साजिश कर होटल में छिपा हुआ था. इधर, पिछले तीन दिनों से खगड़िया पुलिस अपहरण के इस गुत्थी को सुलझाने में लगी थी. इसी बीच पुलिस को टेक्नीकल सहायता की मदद से युवक का मोबाइल लोकेशन मिला, जो कि समस्तीपुर स्टेशन का था. खगड़िया पुलिस ने समस्तीपुर पुलिस की मदद से प्राप्त लोकेशन पर छापेमारी की. जहां किडनैप युवक होटल के एक कमरे में टीवी देखता हुआ पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें: साले को अगवा कर जीजा ने मांगी 50 लाख की फिरौती, 24 घंटे में पुलिस ने कर दिया खुलासा

खगड़िया के फल कारोबारी का बेटा: जानकारी के मुताबिक खगड़िया शहर में तीन दिन पहले के एक फल कारोबारी के बेटे के अपहरण का मामला सामने आया था. किडनैप युवक की पहचान मोहम्मद मौसीन के रूप में हुई. परिजनों ने मामला पुलिस थाने में दर्ज कराया. जिसमें बताया गया कि उनके बेटे का अपहरण हो गया है. किडनैपर्स फिरौती की रकम के तौर पर दस लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने इस मामले पर तत्काल एक्शन लेते हुए युवक के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया और जांच में जुट गई.

होटल में टीवी देखता मिला मौसीन: पिछले तीन दिनों से खगड़िया पुलिस इस गुत्थी (Kidnapping Case Of Khagaria Discloesd) को सुलझाने में जुटी रही. आखिरकार युवक के मोबाइल लोकेशन से उसके समस्तीपुर में होने का सुराग मिला. जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने प्राप्त लोकेशन के आधार पर स्टेशन के एक होटल पर छापेमारी की तो वहां किडनैप मौसीन मजे से टीवी देखता हुआ मिला. पुलिस ने सख्ती से युवक से पूछताछ की. जिसके बाद किडनैपिंग का पूरा सच सामने आ गया. उसने कबूल किया कि उसने पैसे के लिए खुद की किडनैपिंग की साजिश कर परिजनों से फिरौती मांगी थी.

पुलिस के अनुसार मौसीन बहुत खर्चीला है. वह दोस्तों पर भी काफी फिजूलीखर्ची करता है. लेकिन उसे घर से खर्चे के अनुरूप पैसा नहीं मिलता था. ऐसे में उसने खुद की किडनैपिंग की साजिश रच डाली और अपने परिजनों से फिरौती में दस लाख रुपये की मांग की.

यह भी पढ़ें: जमीन के लालच में बहनोई ने साले की ली जान, 10 दिनों बाद अपहरण कांड का खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.