समस्तीपुर: सीमावर्ती जिला बेगूसराय के तेघड़ा बाजार में शनिवार को लक्ष्मी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े बदमाशो ने करोड़ों की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इससे सहमे दलसिंहसराय शहर के सर्राफा व्यवसायी का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को दलसिंहसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पांडेय से मिला.
उन्होंने अपनी सुरक्षा के साथ शहर की सुरक्षा की मांग करते हुए शहर में प्रवेश पथ पर बेरिकेडिंग करने, चेकपोस्ट बनाने और गश्ती में तेजी लाने की मांग की.
चेकपोस्ट बनाने का आश्वासन
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने सहमति जताते हुए जल्द ही शहर के सभी प्रवेश मार्गों में बेरिकेडिंग लगाते हुए चेकपोस्ट बनाने और अपराध नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया. साथ ही बिगत माह सर्राफा व्यवसायी हरिओम प्रसाद से हुई लूट की राशि की बरामदगी जल्द से जल्द करने की बात कही.
अपराधियों के बारे में जानकारी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने अपराध नियंत्रण के लिए स्थानीय लोगों से संदिग्ध व्यक्ति और अपराधियों के बारे में जानकारी देने और सहयोग करने की बात कही. प्रतिनिधि मंडल में संघ के अध्यक्ष चंदन प्रसाद, सचिव बिनोद कुमार प्रसाद, संरक्षक सह पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार बमबम, हरिओम प्रसाद, संजय सोनी, संजय कुमार, शम्भू सोनी, अनिल सोनी, रजनीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.