ETV Bharat / state

JDU प्रत्याशी महेश्वर हजारी का चिराग पासवान पर बड़ा आरोप, 'टिकट देने की दुकान खोले बैठी है LJP' - LJP chief chirag paswan

जेडीयू प्रत्याशी महेश्वर हजारी ने एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एलजेपी वोटकटवा पार्टी है. चिराग पासवान टिकट देने के लिए दुकान खोल कर बैठे हुए हैं. चिराग ने पहले कहा था कि सिर्फ जेडीयू के खिलाफ पूरे बिहार में उम्मीदवार देंगे, लेकिन अब बीजेपी के खिलाफ भी प्रत्याशी देने लगे हैं.

समस्तीपुर
समस्तीपुर
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 7:38 AM IST

समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जेडीयू और एलजेपी के बीच तल्खी और तेज होती जा रही है. जैसे-जैसे मतदान का समय नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है. नीतीश सरकार में योजना और विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के ऊपर आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला है.

'पूरे बिहार में एलजेपी की जब्त हो जाएगी जमानत'
दरअसल, कल्याणपुर विधानसभा सुरक्षित सीट से अपने नामांकन के बाद जेडीयू प्रत्याशी महेश्वर हजारी ने एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एलजेपी वोटकटवा पार्टी है. चिराग पासवान टिकट देने के लिए दुकान खोल कर बैठे हुए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

चिराग ने पहले कहा था कि सिर्फ जेडीयू के खिलाफ पूरे बिहार में उम्मीदवार देंगे. लेकिन अब बीजेपी के खिलाफ भी प्रत्याशी देने लगे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि टिकट की नीलामी करने के लिए बोली भी लगाई गई है. वहीं उन्होंने एलजेपी पार्टी के बारे में बताया कि पूरे बिहार में उनकी जमानत जब्त हो जाएगी.

samastipur
जेडीयू प्रत्याशी महेश्वर हजारी

'एनडीए की चल रही आंधी'
आगे उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एनडीए की आंधी चल रही है. हम 200 से ज्यादा सीट लाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं. तेजस्वी के 10 लाख रोजगार देने की बात को हास्य पद बताते हुए उन्होंने कहा कि जो आदमी खुद मंत्री रह चुका है. वह इस तरह की झूठी घोषणा कर रहा है. इस छलावे को जनता अच्छे से समझ रही है.

समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जेडीयू और एलजेपी के बीच तल्खी और तेज होती जा रही है. जैसे-जैसे मतदान का समय नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है. नीतीश सरकार में योजना और विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के ऊपर आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला है.

'पूरे बिहार में एलजेपी की जब्त हो जाएगी जमानत'
दरअसल, कल्याणपुर विधानसभा सुरक्षित सीट से अपने नामांकन के बाद जेडीयू प्रत्याशी महेश्वर हजारी ने एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एलजेपी वोटकटवा पार्टी है. चिराग पासवान टिकट देने के लिए दुकान खोल कर बैठे हुए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

चिराग ने पहले कहा था कि सिर्फ जेडीयू के खिलाफ पूरे बिहार में उम्मीदवार देंगे. लेकिन अब बीजेपी के खिलाफ भी प्रत्याशी देने लगे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि टिकट की नीलामी करने के लिए बोली भी लगाई गई है. वहीं उन्होंने एलजेपी पार्टी के बारे में बताया कि पूरे बिहार में उनकी जमानत जब्त हो जाएगी.

samastipur
जेडीयू प्रत्याशी महेश्वर हजारी

'एनडीए की चल रही आंधी'
आगे उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एनडीए की आंधी चल रही है. हम 200 से ज्यादा सीट लाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं. तेजस्वी के 10 लाख रोजगार देने की बात को हास्य पद बताते हुए उन्होंने कहा कि जो आदमी खुद मंत्री रह चुका है. वह इस तरह की झूठी घोषणा कर रहा है. इस छलावे को जनता अच्छे से समझ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.