गोड्डा/ समस्तीपुर: झारखंड के गोड्डा में बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला मोस्ट वांटेड क्रिमिनल गिरफ्तार किया गया है. हरियाणा बैंक लूट का मास्टरमाइंड गोड्डा में गिरफ्तार हुआ है, जो दर्जन भर से ज्यादा हत्या और लूट मामले का मोस्ट वांटेड भी है. गोड्डा पुलिस पिछले माह हुए महगामा मोहनपुर बंधन बैंक लूटकांड के मास्टरमाइंड को लोहरदगा से गिरफ्तार किया था. इसी कड़ी में जिला पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है.
इसे भी पढ़ें- पुलिस ने 6 लाख कैश के साथ जुआ खेल रहे 16 लोगों को किया गिरफ्तार, आरोपी में आर्मी का भगोड़ा भी शामिल
गोड्डा में अपराधी गिरफ्तार हुआ, जिसके बारे में अब तक ये जानकारी मिली है कि वो राजेश कुमार पाल समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना के बखरी बुजुर्ग का रहने वाला है. जिस पर समस्तीपुर जिला में ही 11 हत्या और लूट के मामले दर्ज हैं. इसके अलावा पुलिस के अनुसार आसपास के जिलों में भी कई हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं, जिसकी तहकीकात चल रही है. वहीं बहुचर्चित मुखिया हत्याकांड के अलावा हरियाणा में बैंक से 96 लाख के लूट में भी शामिल होने की बात सामने आई है. इसकी कांड का एक और सदस्य पुलिस की पकड़ से अब भी बाहर है.
28 फरवरी को दिनदहाड़े बैंक में चार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देते हुए 17 लाख 24 हजार रुपये लूट लिए थे. इस घटना के उद्भेदन के लिए कुल छह टीमें बनाई गयी थीं. इस घटना में शामिल अपराधियों के तार बिहार से जुड़े हुए थे. इस बात की सूचना के बाद बिहार पुलिस की मदद से जाल बिछाया गया. इसके बाद प्राप्त सूचना के आधार पर झारखंड के ही लोहरदगा में छापेमारी में एक युवक बॉम्बे कुमार पकड़ा गया. उसकी निशानदेही पर उसका साथी आरपीएफ की मदद से राजेश कुमार पाल को गोड्डा में पकड़ा गया.
इसे भी पढ़ें- मधुबनी: दो अपराधिक घटनाओं में पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार
गोड्डा जिला पुलिस ने अनुसंधान में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया. इसको लेकर गोड्डा एसपी वाई एस रमेश ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी शार्प शूटर है और छोटी छोटी बातों में हत्या कर देता है. महज 24 वर्ष उसकी उम्र है और अब तक दर्जन भर हत्या के मामले अब सामने आए हैं और कई मामले की बात भी सामने आ रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP