समस्तीपुर: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार में अभी कमी नहीं आई है. कोरोना संक्रमण के बीच ही एक फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने वाली है, जिसकी तैयारी चल रही है. समस्तीपुर में इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है. कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तैयारी की जा रही है. जिले के 59 हजार 525 परीक्षार्थियों के लिए 76 केंद्रों का चयन किया गया है.
ये भी पढ़ें-जब पीक पर होगी कोरोना की तीसरी लहर! उसी समय बिहार में होगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा, हो सकता है खतरनाक
इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 (Inter Annual Exam 2022) को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक से 14 फरवरी तक की तारीख तय की है. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा को लेकर कई गाइडलाइंस भी जारी किया गया है. बहरहाल जिले में भी परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार, इस बार इंटर परीक्षा में 59 हजार 525 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.
जिले में इंटरमिडिए परीक्षा को लेकर समस्तीपुर, रोसड़ा, पटोरी और दलसिंहसराय अनुमंडल में कुल 76 केंद्र बनाये गए हैं. गौरतलब है कि इन सभी परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को कोविड गाइडलाइंस के तहत बैठने आदि का निर्देश भी परीक्षा समिति ने जारी किया है. बहरहाल जिला शिक्षा विभाग उसी अनुरूप से तैयारी में जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ें-बोले शिक्षा मंत्री- संक्रमण नहीं बढ़ा.. तो बिहार में समय पर होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा
ये भी पढ़ें-Bihar Board Exam 2022: परीक्षा के पहले तनाव में दिख रहे परीक्षार्थी, बोले- अब तो आगे रिजल्ट ही बताएगा
ये भी पढ़ें-मैट्रिक और इंटर परीक्षार्थियों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अनिवार्य
ये भी पढ़ें-स्कूलों से दूर हो रहे छात्र, UDISE की सर्वे रिपोर्ट में जिले की शिक्षा व्यवस्था बदहाल
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP