समस्तीपुरः जिले में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन सत्याग्रह का आगाज किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सभी दल के लोग एकजुट हुए और केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह
सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर जारी आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में एक तरफ जहां बीजेपी इस मुद्दे को लेकर लोगों के घर जाकर अपना जागरुकता अभियान चला रहा है. वहीं, दूसरी तरफ इस मुद्दे पर विपक्ष का आंदोलन और धारदार हो रहा है. इसी कड़ी में जिले के सरकारी बस स्टैंड परिसर में संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सभी विपक्ष एकजुट होकर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू कर दिया है. इस सत्याग्रह का मुख्य मकसद इस एनआरसी और सीएए को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाना है.
काला कानून विभाजनकारी और संविधान की अवहेलना
संविधान बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक और राजद नेता फैजू रहमान फैज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाया गया काला कानून विभाजनकारी और संविधान की अवहेलना है. ये काला कानून देश की जनता को आपस में नफरत, भेदभाव और जुल्म पर आधारित है. अगर काला कानून वापस नहीं हुआ, तो देश एनआरसी की और चला जाएगा. जिससे तबाही हो सकती है. इसलिए जब तक यह कानून वापस नहीं लिया जाता है, तब तक विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग वहां मौजूद थे.
वहीं, कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को हर हाल में इस काला कानून को वापस लेना होगा, चाहे इसके लिए हम लोगों जो भी संघर्ष करना पड़े.