समस्तीपुर: दरभंगा परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार सोमवार को समस्तीपुर के एसपी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान समाहरणालय परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस विभाग का वार्षिक समीक्षा किए.
पढ़ें: समस्तीपुर: 66 स्वास्थ्य केंद्रों पर शुरू होगी ई-टेलीमेडिसिन की सुविधा, ड्राई रन शुरू
एसपी को दिए निर्देश
वहीं, समीक्षा के दौरान कई आवश्यक दिशा निर्देश मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को दिया. साथ ही राम नवमी और होली को लेकर भी आईजी ने एसपी को कई निर्देश जारी किया.
पुलिस विभाग की वार्षिक समीक्षा
पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग की वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे हैं और पुलिस ऑफिस में कई विभाग है. जिसकी समीक्षा की है और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया.
पढ़ें: समस्तीपुर जंक्शन को स्वच्छता रैंकिंग में मिला पहला स्थान
निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर जिला पुलिस कप्तान विकास वर्मन, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार सिंह, नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार राय, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य, डीआइयू प्रभारी के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे.