समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाल तस्वीरें सामने आई हैं. जिले के रसलपुर, मैरवा और चकलाल शाही में स्वास्थ्य व्यवस्था किस तरीके से धराशाई हो गई है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चकलाल शाही स्थित स्वास्थ्य केन्द्र जहां गौशाला बन गया है, वहीं रसलपुर और मैरवा के उप स्वास्थ्य केंद्र को भाड़े पर दे दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः लालू की फुलवरिया: लालू की मां के नाम पर बने अस्पताल में सुविधाओं का घोर अभाव, मरीज किए जाते हैं रेफर
अस्पताल में बांधे जा रहे मवेशी
समस्तीपुर के मोरवा प्रखंड के बनवारीपुर स्वाथ्य उपकेंद्र में डॉक्टर और नर्स कभी नहीं आते हैं. लेकिन यहां स्वाथ्य केंद्र के अंदर गाय और भैंस बंधी जरूर दिखाई देंगी. यहां हर तरफ गंदगी फैली हुई है, दरवाजे टूटे हुए है.
हफ्ते में एक दिन आते हैं डॉक्टर- ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि यहां तो कभी न कोई डॉक्टर आता है न ही कोई मैडम आती हैं. चकलाल शाही स्वास्थ्य केन्द्र में इन दिनों मवेशी बांधे जा रहे हैं. प्रखंड के बीमार लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है. ग्रामीण रामदेव राय बताते हैं कि डॉक्टर साहब हफ्ते में एक दिन आते हैं. तबीयत बिगड़ने के बाद मेडिकल स्टोर से दवा खरीदना पड़ता है.
किराए पर स्वास्थ केंद्र
बात करें रसलपुर उप स्वाथ्य केंद्र की तो यहां के स्वाथ्य केन्द्र को ही यहां की एएनएम ने एक हजार रुपए महीने भाड़े पर किराए पर दे दिया. यहां एक नर्स भी रहती है जो किसी दूसरे स्वास्थ्य केंद्र पर नौकरी करती है. उसने बताया कि हम यहां रहने का एक हजार रुपये किराया देते हैं.
इसे भी पढ़ेंः सरकारी तंत्र के इंतजार में 7 वर्षों से पड़ा है वीरान अस्पताल, परिसर पर असमाजिक तत्वों का कब्जा
"यहां पर कल कोविड का टीकाकरण हुआ था. हम यहीं पर रहते हैं और इस केंद्र की नर्स को प्रति माह 1000 रुपये का किराया देते हैं." -उमा देवी, किराएदार
स्वास्थ केंद्र की लचर हालत
अमृता देवी बताती हैं कि ऐसा अस्पताल किस काम का जहां न डॉक्टर और न ही कंपाउंडर. 26 जनवरी को यहां एक चॉकलेट तक नहीं बंटता और यहां किसी तरह का कोई इलाज नहीं किया जाता. गांव के लोगों से जब इस बारे में पूछा गया कि अस्पताल की जगह पर जानवर क्यों बांधे जाते हैं तो उन्होंने कहा कि जब कभी डॉक्टर साहब आते हैं तो हम साफ-सफाई करके उन्हें यह जगह दे देते हैं.
नहीं खुलता चकलाल शाही का अस्पताल
जिले के चकलाल शाही का उपस्वाथ्य केंद्र कभी खुलता नहीं है. छह महीने पहले स्वाथ्य केंद्र का पेंट हुआ था. अब हाल यह है कि अस्पताल के चारों तरफ बड़ी घास और झाड़ियां निकल आई हैं. भवन में ताला लगा हुआ है.
वैक्सीन लगवाने से डर रहे ग्रामीण
वहीं, गांव में कोरोना वैक्सीन को लेकर भी लोगों में डर है. लोगों का कहना है कि जिसने भी वैक्सीन लगवाई उसकी तबीयत पहले से ज्यादा खराब हो गई. ग्रामीण कहते हैं कि हमें कोरोना वैक्सीन से ज्यादा भगवान पर भरोसा है.