समस्तीपुर: जिले के पटेल मैदान में दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने आई बच्चियां दौड़ने के क्रम में बेहोश हो गईं. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का कार्यक्रम शहर के पटेल मैदान में आयोजन किया गया था. इस क्रम में कुछ बच्चियां बेहोश हो गईं.
50 बच्चियों ने लिया हिस्सा
इस दौड़ प्रतियोगिता में कोल्ड फील्ड सरकारी स्कूल की बच्चियों ने भी भाग लिया था. दौड़ में भाग लेने के लिए लगभग 50 बच्चियां मैदान में आई थीं. जहां 3 बच्चियां बेहोश हो गईं. आनन-फानन में उठाकर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल लाया गया.
तेज धूप में दौड़ कार्यक्रम से हो रही परेशानी
फिलहाल, सभी बच्चियों का इलाज चल रहा है. बेहोश होने के बाद बच्चियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. बच्चियों का कहना है कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता हो रही थी. तेज धूप में दौड़ कराया जा रहा था. यह दौड़ कार्यक्रम जिला प्रशासन अगर सवेरे या शाम में कराता तो कोई परेशानी नहीं होती.