समस्तीपुरः जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा जारी है. बुधवार को जोनल मजिस्ट्रेट ने कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अलग-अलग केंद्रों पर 12 छात्राएं नकल करती पायी गयी. जिन्हें नकल करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया.
इन केंद्रों पर पकड़ी गयी छात्राएं
बुधवार को जोनल मजिस्ट्रेट सह वरिय उप समाहर्ता द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. लॉ कॉलेज समस्तीपुर में 1 छात्रा, सेंट्रल पब्लिक स्कूल में 4 छात्राएं, एमएसकेजी कॉलेज में 1 छात्रा, उच्च विद्यालय धर्मपुर में 3 छात्राएं और आदर्श विद्या निकेतन में 3 छात्राएं नकल करती पायी गयीं. जिन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- इंटरमीडिएट परीक्षा में भी 'मुन्ना भाई': दूसरे के बदले एग्जाम देते 10 पकड़ाए
वीक्षकों से मांगा गया स्पष्टीकरण
जोनल मजिस्ट्रेट ने नकल करने वाली 12 परीक्षा से निलंबित करते हुए, संबंधित परीक्षा केंद्रों के वीक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं सुपरिटेंडेंट को उन्हें परीक्षा ड्यूटी से हटाने का निर्देश दिया है.