समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. बता दें कि इस योजना में लाभ लिए अयोग्य किसान अब ठगों के निशाने पर हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत फर्जीवाड़ा कर आयकर दाता किसानों के करोड़ों रुपये लेने के मामले का खुलासा हुआ है. जहां फर्जी खाता नंबर में पैसे जमा कराने को लेकर किसानों पर दबाव बनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - बिहार में गैस की 'आंच' पड़ी धीमी, कीमत HIGH, सब्सिडी दहाई
गौरतलब है कि समस्तीपुर जिले के 1593 आयकर जमा करने वाले किसानों ने भी बिचौलियों के माध्यम से आवेदन के समय जानकारी छिपाकर इसका लाभ ले लिया. बहरहाल केंद्र सरकार के निर्देश पर कृषि विभाग ऐसे अपात्र किसानों से पैसे वापसी को लेकर कार्रवाई कर रहा है. इसी बीच जिले के विभिन्न हिस्सों में ऐसे किसानों को विभिन्न नंबरों से फोन आ रहा व फर्जी खाते में पैसे जमा करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा. वैसे कुछ किसानों ने इस मामले की शिकायत जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय में किया है.
यह भी पढ़ें - केंद्र सरकार के एडिप योजना का लाभ दरभंगा के सभी दिव्यांगों को मिलेगा: गोपालजी ठाकुर
कृषि निदेशक स्तर पर कार्रवाई
बहरहाल, गलत तरीके से योजना का लाभ लेने वाले किसान अब खुद फर्जीवाड़ा गैंग के निशाने पर हैं. वैसे पूरा मामला संज्ञान में आने के बाद सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी व कृषि समन्वयकों क्यूआर कोड व खाता संख्या दिया गया है. वहीं इसको लेकर ऐसे किसानों को जानकारी देने का अभियान भी शुरू किया गया है. गौरतलब है कि, फर्जीवाड़े से जुड़े इस खेल पर लगाम लगाने को लेकर कृषि निदेशक स्तर पर कार्रवाई शुरू हुई है. वहीं, कई किसानों को दिए गए बैंक खातों से जुड़ी जानकारी को लेकर भी जांच किया जा रहा है. बता दें कि 1 फरवरी 2019 को केंद्र की मोदी सरकार की शुरू की गई है. इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत देश के छोटे और सीमांत किसानों को सालाना छह हजार रुपये की राशि दी जाती है.