ETV Bharat / state

समस्तीपुर में हादसा, तालाब में डूबने से महिला और 3 बच्चों की मौत - ईटीवी न्यूज बिहार

बिहार के समस्तीपुर जिले में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र में सोरमार पंचायत के श्रीनाथ पारन गांव में दक्षिण चौर स्थित तालाब में डूबने से एक महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

तालाब में डूबने से चार की मौत
तालाब में डूबने से चार की मौत
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 1:13 PM IST

समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र (Chakmehsi Police Station) में एक ही परिवार के चार लोगों की तालाब में डूबकर मौत (Four People died Drowning In Pond In Samastipur) हो गयी. बताया जाता है कि जिले के बेलसंडी गांव निवासी चम्पा देवी का 10 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार शुक्रवार की देर शाम शौच करने गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह तालाब मे डूब गया. उसे डूबते देख बचाने गई मां चम्पा देवी, बहन आंचल कुमारी एवं काजल कुमारी भी तालाब के गहरे पानी मे डूब गई, जिसमें सभी की डूबकर मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें- गंडक नदी में नाव डूबने से 3 युवक की मौत, 3 अन्य लोगों ने तैरकर बचाई जान

रक्षाबंधन पर अपने मायके आई थी महिलाः मृतकों की पहचान चंपा देवी (28), गौतम कुमार (09), आंचल कुमारी (10) और काजल (8) के रूप में हुई है. चंपा देवी का ससुराल बेलसंडी गांव में था. महिला रक्षाबंधन पर अपने मायके आई हुई थी. सुबह वह अपने बच्चों के साथ शौच पर गई. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें- West Champaran: एक को बचाने में दूसरी लड़की भी पोखर में डूबी, दोनों की मौत

तालाब से चारों शव बरामदः घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शवों की बरामदगी के लिए खोजबीन शुरू की. गोताखोरों की मदद से आज चारों शवों को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है.

समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र (Chakmehsi Police Station) में एक ही परिवार के चार लोगों की तालाब में डूबकर मौत (Four People died Drowning In Pond In Samastipur) हो गयी. बताया जाता है कि जिले के बेलसंडी गांव निवासी चम्पा देवी का 10 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार शुक्रवार की देर शाम शौच करने गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह तालाब मे डूब गया. उसे डूबते देख बचाने गई मां चम्पा देवी, बहन आंचल कुमारी एवं काजल कुमारी भी तालाब के गहरे पानी मे डूब गई, जिसमें सभी की डूबकर मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें- गंडक नदी में नाव डूबने से 3 युवक की मौत, 3 अन्य लोगों ने तैरकर बचाई जान

रक्षाबंधन पर अपने मायके आई थी महिलाः मृतकों की पहचान चंपा देवी (28), गौतम कुमार (09), आंचल कुमारी (10) और काजल (8) के रूप में हुई है. चंपा देवी का ससुराल बेलसंडी गांव में था. महिला रक्षाबंधन पर अपने मायके आई हुई थी. सुबह वह अपने बच्चों के साथ शौच पर गई. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें- West Champaran: एक को बचाने में दूसरी लड़की भी पोखर में डूबी, दोनों की मौत

तालाब से चारों शव बरामदः घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शवों की बरामदगी के लिए खोजबीन शुरू की. गोताखोरों की मदद से आज चारों शवों को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.