समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में फाइनेंस कंपनी कर्मी से लूट (Finance Company Employee Loot In Samastipur) कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. सदर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कट्टा, एक जिंदा कारतूस, लूट का एक टैब, एक लाख (101000) से ज्यादा नकद बरामद किया गया है. सदर डीएसपी ने अपने कार्यालय में कल्याणपुर इलाके की घोर नगर में ए स्मॉल फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुए लूट मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 15 नवंबर को मुफस्सिल थाना इलाके के रहने वाले रोहित कुमार जो स्मॉल फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं, वो कलेक्शन के 1,76000 रुपए लेकर लौट रहे थे. तभी रोग नगर के पास घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर रुपया भरा बैग लूट लिया.
ये भी पढ़ें- नालंदा में CSP संचालक से 3 लाख की लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
'इस संबंध में कल्याणपुर थाने में एक मामला दर्ज किया गया था. जिला पुलिस कप्तान के नेतृत्व में बनाए गए जिला एसआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न इलाके से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में प्रियम कुमार गोबराहा थाना चकमेहसी, दीपक कुमार रमई टोल चकमहेसी, रमेश कुमार नमापुर चकमेहसी, नीरज कुमार जितवारिया कल्याणपुर को गिरफ्तार किया गया है.' - सदर डीएसपी
फाइनेंसकर्मी से लूट का पुलिस ने किया खुलासा : मिली जानकारी के अनुसार लूट की रकम में से 101000 नकदी, एक मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल, एक-एक कट्टा एवं एक जिंदा गोली बरामद किया गया है. गिरफ्तार सभी अपराधियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार सभी अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.