समस्तीपुर: जिले के रोसरा में आचार संहिता के मामले में बछवारा के पूर्व विधायक अवधेश राय को जमानत दे दी गई है. अवधेश राय बिहार विधानसभा 2020 में महागठबंधन के बछवारा विधानसभा से उम्मीदवार है.
दलसिंहसराय व्यवहार न्यायालय में किया था आत्मसमर्पण
जिले के बछवारा के पूर्व विधायक अवधेश राय आचार संहिता मामले में 9 अक्टूबर को दलसिंहसराय व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण किए थे. यहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान एक गाड़ी पर उनके नाम का पोस्टर लगाया गया था, जिसको लेकर मामला दर्ज किया गया था. इस मामले को लेकर अनभिज्ञता जताते हुए उन्होंने कहा मुझे इस केस के बारे में जानकारी नहीं थी, जिसके वजह से उन्होंने खुद को न्यायालय में समर्पण किया.
तीन बार रह चुके हैं विधायक
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बछवाड़ा से महागठबंधन की ओर से एक बार फिर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसके अनुसार बछवारा विधानसभा से तीन बार लगातार विधायक रह चुके हैं. वर्तमान में बछवाड़ा विधानसभा से महागठबंधन सिपीआई उम्मीदवार हैं. जेल से निकलने के बाद रोसरा सिपीआई के अंचल मंत्री अनिल कुमार महतो जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना समेत सैकड़ों कार्यकर्ता ने स्वागत किया.
महागठबंधन की ओर से प्रत्याशी घोषित
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जहां राजनीतिक गलियारों में हलचल मची है. आचार सहिंता मामले में न्यायिक हिरासत में रह रहे पूर्व विधायक को एक बार फिर महागठबंधन की ओर से प्रत्याशी घोषित किया गया है. न्यायालय के निर्देश पर उन्हें उस कारण से जमानत दे दी गई है. जमानत पर निकलते ही एनडीए पर साधा निशाना कहा इस बार तो महागठबंधन की हवा चल रही.