गाजियाबाद/समस्तीपुर: गाजियाबाद में बिहार के पांच सफाईकर्मियों की सीवर में दम घुटने से मौत हो गई. मामला गाजियाबाद के नंद ग्राम कृष्ण कुंज डबल टंकी के पास का है. यहां गुरुवार को सीवर की सफाई करने उतरे 5 सफाई कर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई. मृतकों के परिजनों को इस घटना की खबर मिलते ही घर पर मातम पसर गया.
'सीवर में गैस बन गई थी'
हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और लोगों में हड़कंप मच गई. आनन-फानन में जिला प्रशासन नगर निगम के अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल पहुंचाया. नंदराम वार्ड नंबर 11 की पार्षद माया देवी ने बताया कि यह मेरे वार्ड में हादसा हुआ है. जल विभाग के ठेकेदार की ओर से यहां कुछ काम कराया जा रहा था. सीवर में अचानक गैस बन गई थी. जिस कारण यह हादसा हुआ है.
जांच में जुटी पुलिस
बताया गया है कि पहले दो सफाई कर्मचारी अंदर गए थे. उनके बाहर नहीं आने के बाद दो और सफाई कर्मचारी अंदर उन्हें देखने गए, लेकिन दम घुटने के कारण 3 सफाई कर्मचारी की सीवर के अंदर ही मौत हो गई. जबकि 2 सफाई कर्मचारियों ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुटी है.
मृतकों के नाम
विजय ठेकेदार, उम्र 40 वर्ष, ग्राम- रमपुरा, थाना सिंगिहा, समस्तीपुर
दामोदर, पिता- माधोसधन, उम्र 40 वर्ष, ग्राम- पैंसला, समस्तीपुर
संदीप, पिता- सुरेश, ग्राम- पैंसला, समस्तीपुर
होरिल, पिता- ठक्को, ग्राम- पैंसला, समस्तीपुर
शिवकुमार, पिता- बेंचसादा, ग्राम- पैंसला, समस्तीपुर