समस्तीपुर: जिले का एक परिवार जहां एक साथ पांच बच्चे जन्मजात अंधे हैं. मां-बाप अपने बच्चों को दिखाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. बच्चों के आंखे की रौशनी के लिए अपना सबकुछ लुटा दिया. आखों की रौशनी तो नहीं आयी लेकिन जमीन जायदाद जरूर बिक गया. परिवार को बस एक ही चिंता है. बिटिया की शादी कैसे होगी.
जिले का वारिसनगर प्रखंड अन्तर्गत सतमलपुर पंचायत. जहां बड़ीबाग वार्ड नंबर 9 में एक परिवार रह रहा है. टूटी-फूटी झोपड़ी में अपने पांचों बच्चे के साथ बैठे हैं. मो. आजिम और उनकी पत्नी. पति-पत्नी अपनी किस्मत को कोस रहे हैं. हमारे बच्चे दूसरे बच्चों की तरह क्यों नहीं हुए. ऐसी कौन सी खता हो गई जो कुदरत ने एक साथ 5 बच्चों को जन्मजात अंधा बनाया. बेटों को लेकर डर नहीं है. बस एक ही चिंता खाये जाती है, बिटिया की शादी कैसे होगी.
अंधेपन के कारण का पता नहीं
मो. आजिम चार बेटे और एक बेटी की आंखों की रौशनी के लिए डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक गए. लेकिन रौशनी लौटाना तो दूर अंधेपन के पीछे का कारण भी नहीं ढूंढ़ पाए. आखिर सारे बच्चे अंधेपन का शिकार कैसे हुए इसका जबाव किसी के पास नहीं है.
बेटी का दर्द देखा नहीं जाता
ईटीवी भारत को अपना दुखड़ा सुनाते हुए बाप आजिम का गला रूंध जाता है. कहते हैं, लड़कों की परेशानी तो झेल लेंगे. लेकिन बेटी का दर्द देखा नहीं जाता. बच्चों को दिखाने के लिए हर जगह गए. अपना सबकुछ गिरवी रख दिया. लेकिन कुछ नहीं हुआ. अंधापन के पीछे का कारण भी नहीं बताया गया. थक हार कर बैठ गए. इस मजबूर परिवार को सिर्फ पेंशन दिया जा रहा है. समय और हालात से समझौता कर लिए इस परिवार को सरकारी सुविधाओं से भी वंचित रखा गया है.
बेटी को देख थम नहीं रहा आंसू
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बच्चों की मां मुसरत खातून की आंखों में आंसू झर-झर बहने लगे. आंसुओं को पोंछती हुई कहती हैं, बच्चों की परेशानी देखा नहीं जाता. लड़की की शादी नहीं हो पा रही. जब लड़की को देखती हूं तो कलेजा फटने लगता है. बहते आंसूओं को पोछते हुए कहती है, हम गरीब लोग हैं. लड़की की शादी नहीं होने से आखों में आंसू आ जाता है. क्या करें, कोई रास्ता भी नहीं दिखता है. आगे क्या होगा, पता नहीं. मो. आजिम के 5 बच्चे हैं. जिसमें बड़ा बेटा 32 वर्ष, बेटी रोशन खातून 21 वर्ष, मोहम्मद उमर 18 वर्ष, मोहम्मद कमरे आलम 10 वर्ष और मोहम्मद अमजद 7 वर्ष का है. सभी भाई बहन जन्म से ही अंधे हैं. परिवार बेटी की शादी के लिए परेशान है. लेकिन अंधेपन के कारण उनकी बेटी की शादी नहीं हो पा रही.
दो दिन के अंदर मिलेगी सहायता- DM
इस अंधे परिवार की जानकारी ईटीवी भारत की टीम ने जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह को दी. ईटीवी की टीम को धन्यवाद देते हुए जिलाधिकारी ने समुचित इलाज कराने का आश्वासन दिया. जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, सिविल सर्जन और सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक को जांच करने का आदेश दिए. जांच के बाद दो दिनों के अंदर सरकारी सहायता उपलब्ध कराने के भी आदेश उन्होंने दी है.