समस्तीपुर: जिले के रोसरा अनुमंडल अंतर्गत विभूतिपुर थाना के खोकशाहा गांव में बाढ़ के पानी के बहाव को रोकने में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान सड़क जाम होते ही मामला गोलीकांड तक पहुंच गया. मिली जानकारी के अनुसार बलुआही नदी टूटने से खोकशाहा चर में पानी भर गया. जिसकी वजह से किसानों के फसल बर्बाद हो गये.
दो पक्षों में झड़प
प्रशासन ने स्विच गेट सहित रानीपूल को खुलवा दिया. जिससे खदियाही चार से पानी का बहाव होने लगा और कुछ गांव में भी पानी प्रवेश कर गया. जिसे खदियाहि के ग्रामीण पुल बंद करने पहुंचे. वहीं खोकशाहा के ग्रामीण ने पुल बंद करने से मना किया. जिसमें दोनों पक्षों में झड़प हो गई. तो खदियाहि के ग्रामीण खदियाहि के मुख्य पथ को घंटे भर जाम कर आक्रोश जताने लगे.
युवक ने की फायरिंग
रक्षाबंधन पर्व होने के कारण और ज्यादा लोगों की भीड़ लग गई थी. जाम हटाने के लिए यात्री गुजारिश भी कर रहे थे. इसी बीच हथियार से लैस एक युवक पिस्टल लहराने लगा और लाठी-डंडों से लैस सहयोगियों ने जाम को हटा दिया. इसी क्रम में युवक ने फायरिंग भी कर दिया. जिससे कुछ देर के लिए भगदड़ मच गई.
सभी नदियां उफान पर
बता दें जिले में लगातार सभी नदियां उफान पर हैं. बाढ़ की आशंका से कई क्षेत्र के लोग भयभीत हैं. वहीं विभूतिपुर थाना क्षेत्र में प्रशासन की ओर से खुलवाए गए सूची गेट और पुलिया को बंद करने पर चली गोली की जांच की जा रही है. रोसरा डीएसपी ने गोली चलने की घटना से साफ इनकार किया है. उन्होंने कहा मामले की जांच की जा रही है.