समस्तीपुर: बिहार में जमीनी विवाद अपराध का बड़ा कारण है. जमीन के चक्कर में लोग एक दुसरे का खून बहाने से भी बाज नहीं आते. ऐसा ही एक और मामला समस्तीपुर से सामने आया है. जमीन विवाद में यहां दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर फायरिंग की गई. इतना ही नहीं लाठी,डंडों और धारदार हथियारों से भी एक दुसरे पर हमला किया गया. (firing in land dispute in Samastipur)
पढ़ें- सिवान में जमीन कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर
जमीन विवाद में खूनी संघर्ष: मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगूनिया रघुकंठ वार्ड 4 का है. जिस व्यक्ति को गोली लगी है उसकी पहचान जय कृष्ण चौधरी के रूप में हुई है. पीड़ित के परिजनों ने बताया कि जय कृष्ण घर के पास में गुरुवार की सुबह मंदिर जा रहे थे. तभी जमीनी विवाद को लेकर उनपर गोली चला दी गई. वहीं बीच-बचाव करने गए पवन ईश्वर, मणिकांत चौधरी,गोपाल ईश्वर, हरिमोहन चौधरी को धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया.
6 लोग घायल: वहीं घटना की सूचना मुफस्सिल थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा को दी गई. सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है. इस मामले को लेकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी. सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे. जख्मी दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
"जमीनी विवाद में गोलीबारी की सूचना मिली थी. दोनों पक्षों और जख्मियों से पूछताछ की गई है. दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा." - प्रवीण कुमार मिश्रा, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष