समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में गोलीबारी (Firing in Samastipur) का मामला सामने आया है. जिला का दलसिंहसराय इलाका फिर से एक बार गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा गया. गोलीबारी में चार लोग जख्मी हो चुके हैं. सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. यहां आपातकालीन वार्ड में सभी जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है. सभी घायल लोग एक ही परिवार के बताए गए. घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव की है.
ये भी पढ़ेंः Samastipur Crime: पंचायती कर रहे थे पूर्व मुखिया, तभी अपराधियों ने सीने में उतार दी ताबड़तोड़ गोलियां
कोल्ड स्टोरेज कब्जा करने को लेकर गोलीबारीः दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव स्थित जय हनुमान कोल्ड स्टोरेज को जबरन कब्जा करने पहुंचे दबंगों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. गोली लगने से चार घायल हो गए. बताया जाता है कि कोल्ड स्टोरेज विश्वनाथ प्रसाद का था, जो बैंक से लोन लेकर बनाए थे. बैंक का ऋण चुकता नहीं किए जाने की वजह से बैंक ने अपने कब्जे में लेकर नीलामी करनी चाही, लेकिन विश्वनाथ प्रसाद इस मामले को लेकर न्यायालय में चले गए थे. इसकी वजह से कोल्ड स्टोरेज नीलाम नहीं हो सका.
सभी जख्मी अस्पताल में भर्तीः शुक्रवार को कोटा गांव का रहने वाला एक व्यक्ति कोल्ड स्टोरेज कब्जा करने को लेकर पहुंचा. इसी दौरान गोलीबारी की गई. इस गोलीबारी की घटना में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी लोगों में में राजकुमार निरंजन कुमार यादव, संतोष प्रसाद, मधुकर यादव शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल समस्तीपुर में किया जा रहा है. इस घटना के बाद दलसिंहसराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. इस घटना को लेकर दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जांच की जा रही है जो भी व्यक्ति दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
"गोलीबारी की जानकारी मिली है. घटना की जांच की जा रही है, जो भी व्यक्ति दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी" - दिनेश पांडे, डीएसपी