समस्तीपुरः नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित होटल आनंद इंटरनेशनल की 5 मंजिला बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल के जरिए आग पर काबू पाया गया. आगलगी की इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
बताया जाता है कि होटल में ये आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. होटल से धुआं निकलते देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना को दिया. नगर थाना ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दिया. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया.
तोड़ा गया होटल का शटर
आग इतनी तेज थी कि एक गाड़ी से काम नहीं चला मौके पर दो गाड़ियों को और बुलाया गया. यह घटना बाजार में जैसे ही फैली सैकड़ों की संख्या में लोग वहां इकट्ठे हो गए. पूरे मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. होटल के शटर को तोड़कर दमकल के सहारे आग पर काबू पाया गया.
नहीं हुआ है क्षति का आकलन
घटना के संबंध में होटल मालिक के रिश्तेदार महेंद्र प्रधान ने बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी है. अभी क्षति का आकलन नहीं किया जा सका है, क्योंकि अंदर कोई भी आदमी नहीं जा सका है. सिर्फ आग बुझाने का प्रयास जारी है.